सफाई कर्मचारियों में बंटा जाएगा सेनेटाइजर, राउंड टेबल 136 और लेडीज सर्किल 84 ने महापौर को दिए 1500 पौधे और 500 लीटर सेनेटाइजर
HTN ✍️ Live
Lucknow Municipal Corporation
आज दिनाँक 25/11/2020 को लखनऊ राउंड टेबल 136 और लेडीज सर्किल 84 ने लालबाग स्थित नगर निगम मुख्यालय के सामने स्थित झंडी वाले पार्क में महापौर संयुक्ता भाटिया को पौधरोपण हेतु 1500 पौधे और 500 लीटर सेनेटाइजर प्रदान किया।
इस मौके पर महापौर संयुक्ता भाटिया ने संस्था के पदाधिकारियों को धन्यवाद भी दिया, साथ ही महापौर ने अपर नगर आयुक्त राकेश यादव को समुचित पौधरोपण एवं प्रत्येक जोन में सफाई कर्मचारियों को सेनेटाइजर वितरित करने के लिए निर्देशित किया।
इस मौके पर महापौर संयुक्ता भाटिया संग अपर नगर आयुक्त राकेश यादव, उद्यान अधीक्षक गंगा राम गौतम, संस्था की ओर से पीयूष और अमृता मुख्य रूप से मौजूद रहे।
No comments