सड़क हादसे में ढखेरवा के तीन युवकों मौत, एक घायल गांव में कोहराम
HTN ✍️ Live
Lakhimpur Kheri Police
बसंत कुमार मांझी/ देवेंद्र कुमार लखीमपुर खीरी
जनपद लखीमपुर खीरी के निघासन कोतवाली क्षेत्र के ढकेरवा से बीते मंगलवार की शाम सीतापुर बारात जा रहे तीन युवकों की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई जबकि एक गंभीर रूप से और दो मामूली तौर पर जख्मी हो गए। हादसा हरगांव के कुछ ही दूर आगे बड़ागांव के सामने बताया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार गांव मनसुख पुरवा ढखेरवा निवासी गया प्रसाद के पुत्र जयशंकर प्रसाद की बारात बीते मंगलवार शाम सीतापुर जा रही थी। इस बारात मे ढखेरवा लखाही के प्रधान राकेश वर्मा के भतीजे व श्यामू वर्मा के पुत्र सौरभ वर्मा अपनी सेलेरियो कार से जा रहे थे। तभी किसी वाहन को ओवरटेक करते समय कार अनियंत्रित होकर एक गहरे खाई में पलट गई। जिसमें सवार ढखेरवा गांव के दिलीप कुमार वर्मा 30 वर्ष पुत्र लक्ष्मी नारायण वर्मा, सुमेश कनौजिया 25 वर्ष पुत्र सियाराम, मुकेश गिरी 32 वर्ष पुत्र राममूर्ति गिरी की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जबकि कार चालक सौरभ वर्मा, सचिन वर्मा और मुजीब मंसूरी घायल हो गए। जिसमें गंभीर रूप से घायल सचिन की हालत काफी नाजुक बताई जा रही है। जिसका लखनऊ मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है।
जैसे ही इस एक्सीडेंट की खबर ढकेरवा गांव में पहुंची गांव में कोहराम मच गया जहां कुछ समय पूर्व शादी के मंगलगीत गाते जारहे थे वहां रोवापिटान शुरु हो गया है। सारा इलाका गमगीन हो गया है।
No comments