Breaking News

सावधान यूनियन बैंक व स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के नाम पर फर्जी फोन काल आ रही है

HTN Live 

  शिया कालेज के शिक्षको व कर्मचारियों से ठागी 

       अजीत सिंह बागी ब्यूरो प्रमुख
शिया कालेज के कई शिक्षकों के साथ ठगी का प्रयास किया गया फोन करने वाले ने कहा मैं यूनियन बैंक ऑफ इंडिया से बोल रहा हूं लगातार शिया महाविद्यालय के शिक्षकों व शिक्षणेत्तर कर्मचारियों को शिया कॉलेज यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के नाम से फर्जी फोन कॉल आ रहे हैं इस संबंध में शिया महाविद्यालय टीचर्स एसोसिएशन के सचिव ने  बैंक के प्रबंधक व कर्मचारियों से संपर्क किया और  बताया कि कई शिक्षकों को आपके बैंक कर्मचारी ने   डॉ कमल जीत मिश्रा, डॉ सादिक हुसैन आब्दी, डा मोहसिन रजा , नूरी जैदी को दोपहर बजे1:38 पर  फोन कॉल 86092 83056 व 91120 3613 7 फोन कॉल कर के  शिक्षकों व कर्मचारियों से उनके खाते से जुड़ी हुई गोपनीय जानकारी प्राप्त करने की कोशिश की क्योंकि शिया महाविद्यालय के शिक्षक व कर्मचारी फ्रॉड  किए जाने के लिए जागरूकता अभियान के तहत उन्हें पहले ही जागरूक किया जा चुका था । जिसके कारण  कोशिश नाकाम हो गई इसी सिलसिले में 2 महीने पहले भी इस तरह की काल शिक्षकों व कर्मचारियों को की गई थी जिसकी जानकारी तत्काल यूनियन बैंक ऑफ इंडिया शाखा के प्रबंधक को दी गई और उनसे कहा गया कि इसके  विरुद्ध एफआइआर या पुलिस साइबर सेल को जानकारी दें ।
जिससे कि आगे भविष्य में कोई भी गड़बड़ी न हो सके क्योंकि कर्मचारियों के शिक्षकों के खाते से पैसा निकलता है तो  शाखा जिम्मेदार होगी  यूनियन बैंक आफ इंडिया के नाम से यह जानकारी मांगी जा रही है और शाखा शिया कालेज बतायी जा रही है तो इसके लिए पूर्ण रूप से जिम्मेदार सिर्फ और सिर्फ यूनियन बैंक ऑफ इंडिया शाखा होगी ।

       क्रेडिट कार्ड एक्टिवेट करने के नाम पर ठगी



जानकीपुरम निवासी श्रीश पाठक ने स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया से क्रेडिट कार्ड का आवेदन किया उन्हें 29 अक्टूबर को क्रेडिट कार्ड प्राप्त हुआ । 30 अक्टूबर को श्रीश पाठक को एक फोन आया जिसनें स्वयं को बैंक कर्मी बताते हुए कार्ड को संचालित करने के नाम पर कुछ जानकारियां प्राप्त की उसके पश्चात श्रीश पाठक को 23 नवंबर को कार्ड का स्टेटमेंट ईमेल के माध्यम से प्राप्त हुआ जिसमें से 32000 रुपये ठग ने ट्रांसफर कर लिए उसके पश्चात श्रीश पाठक ने साइबर सेल व बैंक में शिकायत दर्ज करवाई है।
इसी सिलसिले में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के नाम पर ठगी का कारोबार चल रहा है जबकि स्टेट बैंक आफ इंडिया के लोगों ने तमाम f.i.r. करा रखे हैं  स्टेट बैंक के नाम पर भी फर्जी फोन काल हो रहे हैं जिससे लगता है कि बैंकों के कर्मचारियों की मिलीभगत के कारण यह सब हो रहा है इस पर रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया को नजर रखनी चाहिए और इस पर तत्काल कोई न कोई कार्यवाही कर ठगी कर रहे साइबर क्राइम को रोकने का  प्रयास करें तथा तत्काल प्रभावी कदम उठाएं

रकम वापस पाकर पीड़िता श्वेता खुशी से झूमी,

ऑन लाइन महिला के एकाउंट से उड़ाई गई 73 हजार की रकम वापस दिलाकर साइबर क्राइम सेल ने लौटाई पीड़िता के चेहरे पर मुस्कान,

साइबर जालसाजों ने श्वेता गोयल के बैंक एकाउंट से 73 हजार उड़ा किया 61 हजार और निकालने का प्रयास,

लिमिट 1 लाख होने के कारण 61 हजार उड़ाने में जालसाज रहे असफल,

पीड़िता की शिकायत पर साइबर क्राइम सेल की टीम ने सबइंस्पेक्टर सौरभ मिश्रा के नेतृत्व में कड़ी मशक्कत के बाद पीड़िता के एकाउंट पर वापस दिलवाई रकम,

रकम वापस पाकर पीड़िता श्वेता खुशी से झूमी,

उन्होंने आज पति अमित गोयल के साथ पुलिस कमिश्नर *डीके ठाकुर* से मिलकर दिया धन्यवाद और कमिशनरेट पुलिस के कार्य की सराहना की।



No comments