किसान विरोधी पारित अध्यादेश के विरोध में दिल्ली जा रहे किसानों पर हो रहे जुल्म के विरोध में दिया ज्ञापन
HTN Live
बसंत कुमार मांझी/देवेंद्र कुमार लखीमपुर खीरी
जनपद लखीमपुर खीरी के गोला गोकर्णनाथ में मोदी सरकार के द्वारा किसान विरोधी विल अध्यादेश के विरोध में उत्तर प्रदेश के किसानों को दिल्ली जाने से रोकने एवं प्रदेश के किसान नेताओं को गिरफ्तार कर उन पर जुल्म करने को लेकर राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन के जिला अध्यक्ष द्वारा महामहिम राष्ट्रपति महोदय को संबोधित ज्ञापन उप जिलाधिकारी को सौंप कर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन करने की चेतावनी दी गई है।
सौंपें गए ज्ञापन में कहा गया है कि भाजपा मोदी सरकार ने कोविड-19 लॉकडाउन की आड़ में किसानों व उनके खेत खलियान एवं फसलों को कारपोरेट के हाथों सौंप कर जमीन सहित किसानों को देश के चंद कारपोरेट घरानों के हाथों बेच दिया गया है फसलों की बिक्री मे मंडी करण समाप्त कर किसानों को न्यायालय में जाने की रोक लगा दिया गया है। जिस पर देश के किसान एक नजर खेत खलियान ऊपर दूसरी नजर दिल्ली केंद्र सरकार पर रखेंगे। जिस पर मोदी सरकार के किसान विरोधी अध्यादेश पारित के विरोध में किसानों को अपने हक की बात कहने व मांग पत्र देने हेतु दिल्ली जाने पर रोक लगाई जा रही है और किसान और नेताओं को गिरफ्तार किया जा रहा है जैसे देश के किसान आतंकवादी हो। किसान नेता का कहना है कि इतनी शक्ति मोदी सरकार ने बॉर्डर एवं पुलवामा में लगाई होती तब किसानों के बेटे सेना के जवान शहीद नहीं होते बात को लेकर किसानों में विडंबना छाई हुई है।
यही नहीं मोदी सरकार अपने घोषणा पत्र में किए गए वादे के अनुरूप फसलों की लागत डेढ़ गुना नहीं दिला पाई और ना ही 14 दिनों में गन्ने का भुगतान दिला पा रही है कृषक 2019 20 के लगभग 1 वर्ष बीत जाने के बाद भी चीनी मिलों पर अरबों रुपया बकाया नहीं दिला पाई है। जो कि गन्ना अधिनियम मनी हाई कोर्ट सुप्रीम कोर्ट के आदेश का खुला उलंघन है। 2020 को किसानों के खरीदे गए धान के लगभग 2 माह बीत गए किंतु किसानों के मोबाइलों पर मात्र मैसेज ही ही भेजा गया खातों में पैसे नहीं आए।
इस अवसर पर शिवपाल बर्मा नारायण लाल वर्मा रुकुम केश. राजकुमार वर्मा विनोद राठौर प्रदीप कुमार राठौर सर्वेश कुमार वर्मा नवीन कुमार वर्मा अरविंद कुमार वर्मा दर्शन कुमार मौर्य मनोज कुमार मौर्य अवधेश कुमार वर्मा दिनेश कुमार वर्मा एवं सुदीस कुमार मौजूद रहे।
No comments