Breaking News

चोरों के अंतर्जनपदीय गैंग का इटियाथोक पुलिस ने किया खुलासा चोरी के सामान व अवैध असलहे के साथ 3 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

HTN Live 


रिपोर्ट सुशील कुमार द्विवेदी इटियाथोक गोंडा



इटियाथोक कोतवाली क्षेत्र में एक के बाद एक छोटी बड़ी चोरी की घटनाओं को अंजाम देकर पुलिस और पब्लिक के साथ आंख मिचौली का खेल खेलने वाले अंतर्जनपदीय चोरों के एक गिरोह का इटियाथोक कोतवाली पुलिस ने खुलासा कर उनके पास से भारी मात्रा में चोरी के सामान व घटना में प्रयुक्त पिकअप वाहन सहित अवैध असलहे बरामद किये है। इस बाबत प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार दुबे ने बताया कि पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र कुमार पांडे के निर्देशानुसार क्षेत्र में अपराध व अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत मैं स्वयं अपनी पुलिस टीम के साथ 27/11/20 को रात्रि गश्त पर निकला हुआ था इसी बीच मुखबिर खास के द्वारा जरिए दूरभाष सूचना मिली की चोरों का एक गिरोह जो अवैध शस्त्रों से लैस है तथा वह पिकअप वाहन लेकर करूवापारा तिराहा पर मौजूद है मिली सूचना व निशानदेही के आधार पर रात्रि 2:00 बजे के करीब तीन अभियुक्तों (1)रामनरेश पुत्र रामपति निवासी इकौना जनपद श्रावस्ती, (२)मोहम्मद असलम पुत्र यार मोहम्मद निवासी थाना इकौना जनपद श्रावस्ती,(३) बच्चा राम पुत्र सुखराम थाना इकौना जनपद श्रावस्ती को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से एक आदत पंपिंग सेट, एक आदत भैंस, एक आदत मोबाइल व तेरह सौ दस रुपए व घटना में प्रयुक्त किए जाने वाले पिकअप वाहन सहित अवैध शस्त्र बरामद किया गया है। दौरान पूछताछ उपरोक्त अभियुक्त गणों ने स्वीकार किया कि उनका चोरी का एक सक्रिय गिरोह है तथा गिरोह में शामिल सदस्य पिकअप वाहन से जनपद गोंडा, बहराइच, बलरामपुर श्रावस्ती आदि जनपदों में घूम घूम कर पशुओं (सूअर, भेड़, बकरी, भैंस), पंपिंग सेट मशीन तथा घरों में चोरी करते हैं। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर उपरोक्त आरोपियों के विरुद्ध इटियाथोक कोतवाली में धारा 401, 411, 413, आईपीसी सहित आर्म्स एक्ट व एमबी एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर वास्ते रिमांड माननीय न्यायालय रवाना किया गया। गिरफ्तारकर्ता टीम में
प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार दुबे, हेड कां० वेद प्रकाश यादव, कां० रवीश कुमार, कां० विजय कुमार यादव, कां० आदित्यनाथ यादव, कां० पटेल राय, कां० मनीष कुमार, का०चा० राकेश कुमार यादव शामिल रहे।

No comments