समाज में एक बड़े बदलाव की ओर अग्रसर है : हमराह एक्स कैडेट एन सी सी सेवा संस्थान
HTN Live
नारी शक्ति: पूर्व एनसीसी कैडेट श्वेता हमराह एनसीसी की अध्यक्ष बनी
नारी शक्तिविंग कैडेट ऊषा देवी को संयुक्त मंत्री की मिला जिम्मेदारी
लखनऊ। एनसीसी न सिर्फ अनुशासन प्रदान करता है बल्कि विभिन्न क्षेत्रों में नौकरी का अवसर भी प्रदान करता है। एनसीसी की राष्ट्र निर्माण में काफी अहम भूमिका है। एनसीसी सिर्फ परेड और यूनिफॉर्म तक सीमित नहीं है बल्कि इस के जरिए हम विशाल भारत को अपने भीतर संजोए हुए हैं। यह बात एनसीसी की पूर्व कैडेट श्वेता सिंह और ऊषा देवी ने हमराह एक्स कैडेट एनसीसी सेवा संस्थान की ओर से सम्मान पाने व संस्थान का अध्यक्ष व संयुक्त मंत्री बनने के मौके पर कही।
श्वेता और ऊषा देवी ने कहा कि एनसीसी के जरिए ही हम देश के लिए एक जज्बा अपने अंदर समाहित करते हैं साथ में राष्ट्र की प्रति के अपने कर्तव्यों को जानते और समझते हैं। उन्होंने कहा कि एनसीसी की पहचान एकता और अनुशासन है।
बताते चले कि लखनऊ के शिया पीजी कॉलेज से शुरुआत हुई एक ऐसे सेवा संस्थान की जिसको आज प्रदेश ही नहीं देश में भी हमराह एक्स कैडेट एनसीसी सेवा संस्थान के नाम से जाना जाता है। हमराह एक्स कैडेट एनसीसी सेवा संस्थान के संस्थापक अजीत सिंह बागी ने शुक्रवार को संस्थान में दो नये पदाधिकारीयों को नियुक्त किया। श्वेता कश्यप को हमराह एक्स कैडेट एनसीसी सेवा संस्थान की मिशन शक्ति योजना के अंतर्गत नारी सशक्तिकरण के लिए नारी शक्ति विंग लखनऊ जिले का अध्यक्ष व उषा देवी को संयुक्त मंत्री पद पर नियुक्ति कर मनोनयन पत्र सौंपा गया।
दोनों ही नव चयनित पदाधिकारियों से आशा की गई कि संस्थान में पूरी निष्ठा एवं ईमानदारी से संस्थान के दिशा.निर्देश के अनुसार कार्य करेंगी। इस मौकेपर श्वेता और ऊषा ने आश्वासन दिया कि वे हमेशा हमराह एक्स कैडेट एनसीसी संस्थान के हित में काम करेंगी।
No comments