Breaking News

तेज रफ्तार बस ने नाबालिग युवक को कुचला मौके पर मौत, भीड़ ने बस को आग के हवाले किया

HTN Live 


बसंत कुमार मांझी/ देवेंद्र कुमार लखीमपुर खीरी
 जनपद लखीमपुर खीरी के कोतवाली सदर क्षेत्र में गढ़ी रोड पर आज प्रात: नौ बजे विकास सक्सेना अपने 14 वर्षीय पुत्र तत्त्व सक्सेना उर्फ धीरु के साथ समोसे खरीदने वृजभवन आये थे विकास समोसे खरीद रहे थे और वहीं पास में सड़क किनारे अपनी स्कूटी के पास खड़ा धीरु अपने पिता का इंतजार कर रहा था तभी अचानक एक तेज रफ्तार बस ने धीरु को जबरदस्त टक्कर मार दी बस का पिछला पहिया वालक धीरु सक्सेना  के सर को कुचलता हुआ निकल गया।


 बस चालक तेजी से बस को भगा कर ले जाना चाहता था पर उसे लोगों ने रोक लिये आक्रोषित भीड़ ने बस से सबारियो को उतार कर बस में आग लगा दी
सूचना पाकर मौके फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने बस की आग पर काबू पाया वहीं डीएम व एसपी खीरी ने मौके पर पहुंच कर भीड़ को शांत किया पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है।

No comments