रियल स्टेट कंपनी बनाकर अरबों रुपए की ठगी करने वाले दो शातिर जालसाज गिरफ्तार
HTN Live
पवन पांडेय आपराध ब्यूरो प्रमुख उत्तर प्रदेश
एसटीएफ की गिरफ्त में शातिर जालसाज सिद्धार्थ उप्रेती व आसिफ खान
लखनऊ। रियल स्टेट/मल्टीलेवल मार्केटिंग एवं कम समय में रुपए दुगना करने का लालच देकर जनता से अरबों रुपए की ठगी करने वाले सिद्धार्थ उप्रेती एवं आसिफ खान को आज एसटीएफ ने विभूतिखंड से गिरफ्तार किया है। पकड़े गए लोगों के कब्जे से 4 मोबाइल, एटीएम कार्ड, पेन कार्ड, आधार कार्ड, स्टांप पेपर, एक लाख 25 हजार 530 रुपए एवं एसयूवी इंडीवर कार (UP 32 HH/0333) बरामद हुई है। पकड़े गए दोनों शातिर जालसाजों के खिलाफ लखनऊ के कई थानों में मुकदमे दर्ज हैं।
एसटीएफ के अनुसार मोतीनगर-नाका निवासी सिद्धार्थ उप्रेती इंटर तक शिक्षित है। उसने 2011 में रिलाय
रियल स्टेट कंपनी बनाकर अरबों रुपए की ठगी करने वाले दो शातिर जालसाज गिरफ्तार
काफी दिनों से थे दोनों ठग एसटीएफ के रडार पर: सवा लाख की नगदी व इंडीवर कार बरामद
मलिहाबाद का आसिफ खान तीन लग्जरी गाड़ियों से चलता थाएसटीएफ की गिरफ्त में शातिर जालसाज सिद्धार्थ उप्रेती व आसिफ खान
लखनऊ। रियल स्टेट/मल्टीलेवल मार्केटिंग एवं कम समय में रुपए दुगना करने का लालच देकर जनता से अरबों रुपए की ठगी करने वाले सिद्धार्थ उप्रेती एवं आसिफ खान को आज एसटीएफ ने विभूतिखंड से गिरफ्तार किया है। पकड़े गए लोगों के कब्जे से 4 मोबाइल, एटीएम कार्ड, पेन कार्ड, आधार कार्ड, स्टांप पेपर, एक लाख 25 हजार 530 रुपए एवं एसयूवी इंडीवर कार (UP 32 HH/0333) बरामद हुई है। पकड़े गए दोनों शातिर जालसाजों के खिलाफ लखनऊ के कई थानों में मुकदमे दर्ज हैं।
एसटीएफ के अनुसार मोतीनगर-नाका निवासी सिद्धार्थ उप्रेती इंटर तक शिक्षित है। उसने 2011 में रिलाय
No comments