वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक वाराणसी के निर्देश पर कुख्यात अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही
HTN Live
पवन पांडेय आपराध ब्यूरो प्रमुख उत्तर प्रदेश
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक वाराणसी के निर्देश पर कुख्यात अपराधियों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनांक 26.11.20 को सायंकाल वाराणसी के जैतपुरा थाना क्षेत्र में डाट पुल सरैया के पास पुलिस अधीक्षक नगर विकास चन्द्र त्रिपाठी , सीओ अमरेश सिंह , नि. अश्विनी पांडेय, नि. शशि भूषण राय के नेतृत्व में हुई एक पुलिस मुठभेड़ में एक लाख रु का पुरस्कार घोषित कुख्यात अपराधी रोशन गुप्ता @ किट्टू @ बाबू पुत्र राम कुमार नि बड़ी पियरी थाना चौक घायल हुआ जिसे इलाज हेतु कबीरचौरा हॉस्पिटल भेजा गया।
मुठभेड़ में घायल अपराधी रोशन गुप्ता @ किट्टू के क़ब्ज़े से एक पिस्टल .30 बोर ,एक पिस्टल .32 बोर, एक पैशन मोटरसाइकिल , भारी मात्रा में कारतूस (AK47, 30 बोर ,32 बोर ) आदि बरामद हुआ | मुठभेड़ के दौरान उ नि विनय तिवारी {थाना जैतपुरा) तथा आरक्षी जितेंद्र सिंह ( क्राइम ब्रांच) को चोट आयी है जिन्हे हॉस्पिटल भेजा गया है जहां उसकी मृत्यु हो गई।
कुख्यात अपराधी रोशन @ किट्टू द्वारा दिनांक 28.08.20 को थाना जैतपुरा के चौकाघाट पर डबल मर्डर की घटना कारित की गई थी | इसके द्वारा दिनांक 15.11.20 चौक के सर्राफा व्यापारी सुरेश सेठ के घर में घ
मुठभेड़ में घायल अपराधी रोशन गुप्ता @ किट्टू के क़ब्ज़े से एक पिस्टल .30 बोर ,एक पिस्टल .32 बोर, एक पैशन मोटरसाइकिल , भारी मात्रा में कारतूस (AK47, 30 बोर ,32 बोर ) आदि बरामद हुआ | मुठभेड़ के दौरान उ नि विनय तिवारी {थाना जैतपुरा) तथा आरक्षी जितेंद्र सिंह ( क्राइम ब्रांच) को चोट आयी है जिन्हे हॉस्पिटल भेजा गया है जहां उसकी मृत्यु हो गई।
कुख्यात अपराधी रोशन @ किट्टू द्वारा दिनांक 28.08.20 को थाना जैतपुरा के चौकाघाट पर डबल मर्डर की घटना कारित की गई थी | इसके द्वारा दिनांक 15.11.20 चौक के सर्राफा व्यापारी सुरेश सेठ के घर में घ
No comments