स्नातक एम एल सी प्रत्याशी ने किया जन संपर्क अभियान
HTN Live
निर्वाचन अपडेट
बसंत कुमार मांझी/ देवेंद्र कुमार संवाददाता लखीमपुर खीरी
जनपद लखीमपुर खीरी :नवीन तहसील परिसर के निकट सत्यम पब्लिक स्कूल मितौली में स्नातक चुनाव तहसील संयोजक भाजपा जिला मंत्री ब्रजेश सिंह की अध्यक्षता में जन संपर्क अभियान के तहत स्नातक एमएलसी प्रत्याशी अवनीश कुमार सिंह ने स्वयं उपस्थित होकर स्नातक मतदाताओं से आने वाले 1 दिसंबर को होने वाले चुनाव में मेरे नाम के आगे एक लिखकर विजय बनाने की अपील के साथ मांगा समर्थन इस अवसर पर भूमि विकास बैंक कस्ता के सभापति रविंद्र कनौजिया मंडल अध्यक्ष मितौली सर्वेश सिंह, सुरेश चंद्र वर्मा, विनोद सिंह,अनुरुद्ध मिश्र फत्तेपुर , संतराम वर्मा ,डा0 राम राखन पाल, पिपरझला प्रधान छवी मिश्रा ,सहित स्नातक मतदाता व भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।
No comments