Breaking News

कोविड-19 के नियमों को ताख पर रखकर आंगनबाड़ी केंद्र पर किया गया राशन का वितरण

HTN Live 

करुवापारा आंगनबाड़ी केंद्र पर पंजीकृत छात्र छात्राओं के बीच किया गया राशन का वितरण

आंगनबाड़ी केंद्र पर राशन वितरण के दौरान कोविड-19 के नियमों की जमकर उड़ाई गई धज्जियां

रिपोर्ट सुशील कुमार द्विवेदी इटियाथोक गोंडा

विकासखंड इटियाथोक अंतर्गत ग्राम पंचायत करूवापारा में संचालित आंगनबाड़ी केंद्र पर पंजीकृत छात्र छात्राओं को आज दिनांक 29/12/ 2020 को नई दिशा स्वयं सहायता समूह चुरिहारपुर के द्वारा आंगनबाड़ी कार्यकत्री एवं प्रधान प्रतिनिधि धीरेंद्र तिवारी की मौजूदगी में राशन पैकेट का वितरण किया गया। आंगनबाड़ी कार्यकत्री के द्वारा राशन वितरण की जानकारी पाकर केंद्र पर पंजीकृत छात्र छात्राएं व उनके अभिभावक निर्धारित समय पर आंगनबाड़ी केंद्र पहुंचकर राशन वितरण में अपनी बारी का इंतजार करने लगे सभी लोगों को बारी बारी से राशन का वितरण सुनिश्चित कराया गया। ड्राई फूड पैकेट पाकर उपस्थित छात्र-छात्राएं व उनके अभिभावक प्रसन्न चित्त मुद्रा में नजर आए। हालांकि इस दौरान कोविड-19 के नियमों की जमकर धज्जियां उड़ाई गई वितरण में ना तो सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखा गया और ना ही बच्चों व उनके अभिभावकों सहित वितरण कार्य में लगी स्वयं सहायता समूह की महिलाओं व आंगनबाड़ी कार्यकत्री द्वारा मास्क लगाना उचित समझा गया इतना ही नहीं ग्राम पंचायत के प्रधान प्रतिनिधि धीरेंद्र तिवारी भी बगैर मास्क वितरण कार्य में सहयोग करते हुए दिखाई दे रहे हैं। आपको बता दें कि जिनके कंधों पर ग्रामीणों को जागरूक कर कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोकने की जिम्मेदारी शासन व प्रशासन ने सौप रखी है वह स्वयं कोरोना के संक्रमण से अनभिज्ञ बने हुए। उपस्थित लोगों से नियमों का पालन कराने के बजाय स्वयं नियमों की अनदेखी कर रहे हैं। अगर इसी तरह पढ़े-लिखे जिम्मेदार लोग नियमों की अनदेखी करते रहे तो आने वाले समय में कोरोना संक्रमण की स्थिति और भी भयावह हो सकती है।

No comments