Breaking News

समाधान दिवस में प्राप्त कुल 16 प्रार्थना पत्रों में 2 का मौके पर हुआ निस्तारण शेष संबंधित को सौपकर त्वरित निस्तारण के निर्देश

HTN Live 

रिपोर्ट सुशील कुमार द्विवेदी इटियाथोक गोंडा

इटियाथोक कोतवाली परिसर में बीते शनिवार के दिन प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार दुबे की अध्यक्षता में समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें प्रभारी निरीक्षक के साथ हल्का उप निरीक्षकों ने बैठकर दूरदराज से आए हुए फरियादियों की फरियाद सुनी इस दौरान मौके पर संबंधित क्षेत्रों के हल्का लेखपाल भी मौजूद रहे। प्रभारी निरीक्षक श्री दुबे ने आये हुए फरियादियों की फरियाद सुन कर जिम्मेदारों को मामले के त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए। समाधान दिवस में आए हुए सभी फरियादियों से कोविड-19 के नियमों का अनुपालन करते हुए महिला व पुरुष डेस्क पर बैठे पुलिस अधिकारियों को प्रार्थना पत्र देकर अपनी समस्याओं को पुलिस अधिकारियों, हल्का लेखपालो व राजस्व निरीक्षकों से साझा करने की मार्मिक अपील की गई।लोगों ने श्री दुबे की अपील को सर आंखों पर रखा मास्क लगाकर, हाथों को अच्छी तरह से सैनिटाइज कर, एक दूसरे के बीच निर्धारित दूरी का गैप बनाकर बारी बारी से प्रार्थना पत्र देकर मामले से पुलिस अधिकारियों को अवगत करा कर मामले के पटाक्षेप की अपील की। वैसे पूर्व की भांति इस समाधान दिवस में भी करोना संक्रमण के चलते कम संख्या में फरियादी पहुंचे। समाधान दिवस के प्रारंभ से लेकर समापन तक कुल 16 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए जिनमें से 2 मामलों का निस्तारण बातचीत के माध्यम से मौके पर ही करा दिया गया तथा शेष मामलों में संबंधित हल्का प्रभारी व लेखपाल को मौका मुआयना कर मामले के अति शीघ्र निस्तारण के निर्देश दिए गए।

No comments