Breaking News

बिलासपुर में मंत्री बलदेव सिंह औलख के द्वारा रोड का शिलान्यास किया गया

HTN Live 




रामपुर :- आज उत्तर प्रदेश के  माननीय मंत्री श्री बलदेव सिंह ओळख ने राज्य सड़क निधि योजना के अंतर्गत अपनी बिलासपुर विधानसभा में मानपुर ओझा से कृष्णा नगर शांति नगर होते हुए ,रुद्रपुर बॉर्डर तक 5.4 km लागत रुपए (342.86 लाख) सड़क का उद्धघाटन किया गया । यह रोड बनने से क्षेत्र वासियों को आवागमन में सुविधा प्राप्त होगी।

No comments