15 लीटर कच्ची नाजायज शराब के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तार
HTN Live
सुभाष गिरी ब्यूरो प्रमुखसीतापुर उत्तर प्रदेश।
- सीतापुर पुलिस अधीक्षक जनपद सीतापुर द्वारा अवैध शराब निष्कर्षण के अपराधियो की गिरफ्तारी के सम्बन्ध में चलाये जा रहे अभियान व अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी सीतापुर के पर्यवेक्षण में तथा क्षेत्राधिकारी मिश्रित के कुशल नेतृत्व में थाना मिश्रित पुलिस द्वारा आज दिनांक 11.10.2020 को अभियुक्त महादेव उर्फ दानी रैदास पुत्र स्व0 माखन गौतम निवासी अरबगंज मजरा परसपुर थाना मिश्रित सीतापुर को समय करीब 08.10 बजे ग्राम अरबगंज के पास से 01 प्लास्टिक की पिपिया मे 05 लीटर कच्ची नाजायज शराब के साथ गिरफ्तार किया गया तथा अभियुक्त रहीश पुत्र स्वामीदयाल पासी निवासी रनियापुर मजरा भिठौली थाना मिश्रित सीतापुर को समय करीब 13.30 बजे रनियापुर गांव के बाहर सड़क पर से 01 प्लास्टिक की पिपिया में 10 लीटर कच्ची नाजायज शराब के साथ गिरफ्तार किया गया जिस पर थाना मिश्रित में मुकदमा पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की गयी। पंजीकृत अभियोग 1. मुकदमा अपराध संख्या 448/2020 धारा 60 आबकारी अधिनियम थाना मिश्रित सीतापुर बनाम महादेव। मुकदमा अपराध संख्या 450/2020 धारा 60 आबकारी अधिनियम थाना मिश्रित सीतापुर बनाम रहीश। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम पुलिस टीम । 1. चौकी प्रभारी नीमसार उप निरीक्षक श्री रत्नेश कुमार त्रिपाठी 2. कांस्टेबल बृजेश यादव 3. कांस्टेबल योगेश यादव पुलिस टीम 2 1. उप निरीक्षक अजय कुमार सिंह 2. कांस्टेबल अखिलेश कुमार 3.कांस्टेबल उग्रसेन यादव
No comments