भगवा रक्षा वाहिनी नें यूपी सीएम को पत्र भेजकर हाथरस व बलरामपुर रेप कांड के दोषियों को कड़ी सजा दिलाकर परिजनों को न्याय दिलाये जाने की मांग की है
HTN Live
रिपोर्ट सुशील कुमार द्विवेदी इटियाथोक गोंडा
हाथरस में कुमारी मनीषा बाल्मीकि की बर्बरता पूर्वक चार हैवान लोगों द्वारा गैंगरेप करके गर्दन व कमर की हड्डी और जीभ काटकर हैवानियत का शिकार बनाया गया। यह घटना 14 सितंबर 2020 की है। दिनांक 29/08/2020 को प्रातः 6:00 बजे इलाज के दौरान पीड़िता की मृत्यु हो गई यह घटना निर्भया व उन्नाव गैंगरेप कांड की याद दिलाती है।
अतः मानवता के आधार पर कुमारी मनीषा बाल्मीकि एवं बलरामपुर जिले की वंदना को न्याय दिलाने के लिए फास्ट कोर्ट में मुकदमा चलाया जाए तथा दोषियों को कड़ी से कड़ी कार्रवाई करके फांसी की सजा दिलाई जाए एवं मृतका परिवार को एक सरकारी नौकरी व ज्यादा से ज्यादा मुआवजा दिलाने जाने के लिए भगवा रक्षा वाहिनी पत्र के माध्यम से उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मांग की है। उत्तर प्रदेश में महिलाओं के साथ गैंगरेप जैसे जघन्य अपराध दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। इस पर बंदिश लगाने के लिए सख्त से सख्त कानून बनाया जाए ताकि ऐसे आरोपियों को सख्त से सख्त सजा दी जा सके हैदराबाद जैसी घटना में इनकाउंटर करके हैदराबाद के प्रशासन ने यह दिखा दिया था कि रेप करने वाले आरोपियों को केवल एनकाउंटर होना चाहिए वैसे उत्तर प्रदेश की सरकार को भी करना चाहिए उत्तर प्रदेश में भी यह लागू किया जाए ताकि ऐसे दुर्दांत आरोपियों को फांसी की जगह एनकाउंटर ढेर किया जा सके।
No comments