युवराज दत्त स्नातकोत्तर महाविद्यालय, लखीमपुर-खीरी में गाँधी जी एवं लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती मनाई गई
HTN Live
अमरेन्द्र सिंह ब्यूरो लखीमपुर-खीरी
युवराज दत्त स्नातकोत्तर महाविद्यालय, लखीमपुर-खीरी में गाँधी जी एवं लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती के अवसर पर प्राचार्य डॉ डी एन मालपानी ने ध्वजारोहण किया व गाँधी जी व लाल बहादुर शास्त्री जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया ततपश्चात वार्षिक पत्रिका उदयाचल के गांधी विशेषांक का लोकार्पण किया।इसीक्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना की टैगोर इकाई के स्वयंसेवकों ने एन एस एस प्रभारी डॉ सुभाष चंन्द्रा के निर्देशन में कोविड-19 प्रोटोकाल का पालन करते हुए ' प्लॉग रन ' के तहत धीमी गति से दौड़ते हुए महाविद्यालय परिसर से बेहजम रोड पर पड़े प्लास्टिक कूड़ा को उठाकर स्वच्छता अभियान चलाया। प्राचार्य डॉ डी एन मालपानी ने हरी झंडी दिखाकर एन एस एस ' प्लॉग रन ' को रवाना किया।इस अवसर पर महाविद्यालय के बी. एड.विभागाध्यक्ष डॉ विशाल द्विवेदी, हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ एस के दुबे,शारीरिक शिक्षा विभागाध्यक्ष श्री मनोज कुमार सहित कर्मचारी उपस्थित रहे।
No comments