बाजारखाला पुलिस अपराध नियंत्रण में पूरी तरह सतर्क
HTN Live
पवन पांडेय आपराध ब्यूरो प्रमुख उत्तर प्रदेश
पूरे लखनऊ में संगठित अपराध व अपराधियो की धड़पकड़ में लखनऊ कमिश्नरेट पुलिस पुरी मेहनत से भारी पुलिस बल के साथ सड़को पर उतरी
लखनऊ के सभी पुलों के दोनों ओर चक्रवीयूह की तरह लखनऊ पुलिस पूरी तरह से अपराध नियंत्रण के लिए मुस्तैद
सीओ बाजारखाला के निर्देशन में इंस्पेक्टर बाजारखाला व एसआई मिलएरिया अरविंद सिंग व एसआई आशीष पांडेय ने मवैया पुल पर चलाया आपरेशन चक्रवीयूह
पुल से जा रहे बिना हेलमेट व संदिगध लोगो की जांच की गई व बिना हेलमेट जा रहे दर्जनों गाड़ियों के चालान भी किये गए
No comments