महापौर शहरवासियों को कल देंगी 55 करोड़ की सौगात,रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह करेंगे शिलान्यास
HTN Live
कल दिनाँक 28/10/2020 को महापौर श्रीमती संयुक्ता भटिया शहर के विभिन्न विकास कार्यों के लिए शहरवासियों को 55 करोड़ की सौगात देंगी जिसका शिलान्यास भारत के रक्षामंत्री एवं सांसद श्री राजनाथ सिंह जी करेंगे।
14वें वित्त आयोग निधि से स्वीकृत 176 निर्माण कार्यों से बदलेगी शहर की सूरत
महापौर ने 14वें वित्त आयोग से स्वीकृत 176 निर्माण व विकास कार्यों की मंजूरी देकर शहर एवं शहरवासियों के प्रति अपनी प्रतिबद्धता सिद्ध की।
No comments