पौध उत्पादन तकनीक विषय पर प्रशिक्षण सम्पन्न
HTN Live
सुभाष गिरी ब्यूरो प्रमुख सीतापुर
अटरिया सीतापुर कृषि विज्ञान केंद्र अंबरपुर में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण रोजगार अभियान के अंतर्गत जनपद के कुल 35 प्रवासियों को आर्थिक रूप से मजबूत करने के लिए कृषि विज्ञान केंद्र अम्बरपुर, सीतापुर द्वारा रामकोट स्थित कृषि उप संभाग, मिश्रिख में पौध उत्पादन तकनीक विषय पर प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रतिभागियों का चयन कृषि विभाग सीतापुर एवं उत्तर प्रदेश ग्रामीण आजीविका मिशन सीतापुर के सहयोग से किया गया। इस कार्यक्रम में कोविड-19 वैश्विक महामारी को फैलने से रोकने के लिए प्रतिभागियों का थर्मल स्कैनिंग, मास्क का प्रयोग, हैंड सैनिटाइजेशन कराया कराया गया तथा उचित शारीरिक दूरी का पालन किया गया।
इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में पौध उत्पादन तकनीक के विभिन्न पहलुओं पर विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदान की गयी। कृषि विज्ञान केन्द्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं अध्यक्ष डा0 सुरेश सिंह ने पौधशाला का महत्व, मृदा शोधन, बीज एवं पौध शोधन, आदर्श पौधशाला की स्थापना, पौधशाला के प्रमुख कीट-रोग एवं उनका प्रबन्धन तथा विपणन विषय पर, पौधों की प्रवर्धन तकनीक व वैज्ञानिक अमरनाथ सिंह नर्सरी उत्पादन तकनीक, पोषक तत्व एवं खरपतवार प्रबन्धन, कृषि विभाग सीतापुर के तकनीकी सहायक पुनीत कुमार ने कार्बनिक खादों का निर्माण एवं पौधशाला में प्रयोग सरकारी योजनाओं के विभिन्न पहलुओं आदि पर विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदान की।
समापन सत्र को सम्बोधित करते हुए कृषि विज्ञान केन्द्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं अध्यक्ष डॉ0 सुरेश सिंह ने अपने सम्बोधन में कहा कि पौध उत्पादन तकनीक से आप लोगों के लिए रोजगार एवं आय अर्जन का एक अच्छा विकल्प है अतः पौधशाला उत्पादन रोजगार को आप लोग अवश्य अपनायें जिससे आप लोगों को रोजगार की तलाश में बाहर न जाना पड़ेगा साथ ही साथ आप लोग दूसरे लोगों को रोजगार भी प्रदान कर सकते हैं। इस रोजगार में कोई भी समस्या आती है तो आप लोग निसंकोच केन्द्र पर सम्पर्क करके समाधान प्राप्त कर सकते हैं।
No comments