Breaking News

भूख से तड़प तड़प के मर रहे हैं मासूम गाय आखिरकार क्यों नहीं हो रही कार्यवाही

HTN Live 



        


लहरपुर सीतापुर : ताल गांव के अंतर्गत बने गौशाला में भूख से तड़प तड़प कर मर रहे हैं मासूम गाय और बछड़े, जहां पर सरकार लाखों रुपया गौशाला के नाम पर खर्च कर रही है वही प्रधान और कुछ भ्रष्ट अधिकारी अपनी मनमानी के चलते गौशाला में आने वाला पैसा प्रधान व अधिकारी अपनी जेब में भर रहे हैं इस जांच के लिए जब मीडिया टीम गौशाला पहुंची तो मौके पर ना तो उन्हें खाने के लिए चारा दिया गया था और ना ही उनकी कोई देखभाल की जा रही है, मौके पर मौजूद गायों में एक गाय  मरी हुई  पाई गई  जोकि काली पन्नी से ढकी हुई थी जबकि  वहीं पर अन्य तीन गाय मरने की स्थिति में  पड़ी मिली, यही स्थित 3/10/2020 को भी देखने को मिली थी जिसको सोशल मीडिया पर वायरल भी किया गया था, आखिर कब कार्यवाही होगी जब इस बात को लेकर BDO साहब से बात करने के लिए फोन किया गया तो BDO साहब ने फोन उठाया ही नहीं, और जब  उपजिलाधिकारी राम दरस राम  मौके पर फोन किया गया तो फोन लगा नहीं , आखिरकार इस भ्रष्टाचार पर कब लगेगी रोक ।

No comments