खरगूपुर पुलिस ने 3 अभियुक्तों को सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलते समय किया गिरफ्तार
HTN Live
रिपोर्ट सुशील कुमार द्विवेदी इटियाथोक गोंडा
शुक्रवार को जनपद गोंडा के खरगूपुर थाना पुलिस ने 3 अभियुक्तों 1 अजीत कुमार स्व0 जगरनाथ प्रसाद निवासी पुरानी बाजार, 2 दुर्गा प्रसाद वर्मा पुत्र धर्मराज वर्मा, 3 समीर पुत्र जमील अहमद निवासीगण पूरे हरवाहनपुरवा थाना खरगूपुर जनपद गोंडा को सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलते समय गिरफ्तार किया गया। इस बाबत थानाध्यक्ष खरगूपुर ने बताया कि 01/10/20 को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि कुछ व्यक्ति खरगूपुर क्षेत्र के पूरेहरवाहनपुरवा में जुआ खेल रहे हैं मुखबिर की सूचना व निशानदेही पर पुलिस बल द्वारा दबिश देकर मौके से उपरोक्त अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 52 ताश के पत्ते व पड़ से 320 रुपये बरामद कर अभियुक्तों के विरुद्ध स्थानीय कोतवाली में 13 जुआ अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत कर माननीय न्यायालय रवाना कर दिया गया।
No comments