गांधी जयंती पर क्रान्ति युवा टीम ने किया पौधारोपण
HTN Live
अमन मिश्रा ब्यूरो प्रमुख शाहजहांपुर
युवा टीम ने गांधी जी और लाल बहादुर शास्त्री जी की फ़ोटो पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की
शाहजहांपुर:-आज 2 अक्टूबर महात्मा गांधी और भारत के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बाहादुर शास्त्री जी की जयन्ती पर क्रान्ति युवा दल के अध्यक्ष सुमित चतुर्वेदी के नेतृत्व में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया,जिसमें युवा टीम के सैकड़ों युवाओ ने उपस्थित रहे, कार्यक्रम की अध्यक्षता युवा दल के मुख्य संरक्षक अभिषेक शुक्ला जी ने की व मुख्य मार्गदर्शक विचित्र अग्निहोत्री के मार्गदर्शन में युवा टीम ने स्वच्छता अभियान के तहत साफ सफाई की व पौधारोपण किया साथ ही आज गांधी जयंती व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती पर उनकी फोटो पर माल्यार्पण करके उनको नमन किया, युवा टीम के अध्यक्ष सुमित चतुर्वेदी ने गली मोहल्ला टीम से बातचीत में बताया की इस समय की सबसे बड़ी समस्या बेरोजगारी की है और उनकी टीम के द्वारा जल्द से जल्द इस पर विचार कर कोई ठोस कदम उठाया जायेगा बातचीत के दौरान मुख्य संरक्षक अभिषेक शुक्ला जी ने बताया ये समय है कि युवाओं को एक मंच पर आकर अपनी हक की लड़ाई लड़नी होगी क्योंकि युवा संगठित नही है, नेताओं ने अपने स्वार्थ के लिए इनको वाट रखा है यही समय है कि युवाओं को संगठित होकर एक मंच पर आकर अपने हक के लिए अबाज उठानी चाहिए कार्यकम को आगे बढ़ाते हुए युवा टीम ने तहरीभोज किया, इस दौरान शोभित श्रीवास्तव ,रूपम मौर्या, सत्यप्रकाश मिश्रा, अवधेश मिश्रा , अरविंद दीक्षित, जितेंद्र मिश्रा, शैलेंद्र नाथ मिश्रा, विचित्र अग्निहोत्री, विमल अग्निहोत्री विकल अग्निहोत्री, अंकुर द्विवेदी, प्रभात मिश्रा, केशव मिश्रा, अभिषेक कनौजिया, विवेक कनौजिया, संजीव कनौजिया, सोनू ठाकुर, मानसिंह वर्मा, अनुराग ठाकुर, नवनीत मिश्रा, राजन ठाकुर, सुदेश सिंह,विनय प्रजापति, श्रीनिवास माथुर, विवेक शर्मा, धर्मवीर गौतम, पिंटू गुप्ता,केतन मौर्या रोहित गुप्ता नेत्रपाल यादव मयंक श्रीवास्तव अभिषेक कश्यप प्रवीण मिश्रा प्रशांत मिश्रा जॉनी शर्मा चौधरी संजय कटिहार मनीष मिश्रा अनुपम द्विवेदी, वैभव तिवारी, राम मोहन वर्मा, मनमोहन वर्मा, नवनीत वर्मा, भारतीय सेठू भैया वीरू दीक्षित, ध्यानु राठौर, शिवम पाण्डेय, आदि युवा मौजूद रहे।
No comments