Breaking News

अपराधी को पकड़ने गई पुलिस टीम पर 200 से ज्यादा ग्रामीणों ने किया हमला,जान बचाकर भागे पुलिस वाले,

HTN Live



  ‌‌     पवन पांडेय आपराध ब्यूरो प्रमुख उत्तर प्रदेश
एटा: अपराधी को पकड़ने गई पुलिस टीम पर 200 से ज्यादा ग्रामीणों ने किया हमला,जान बचाकर भागे पुलिस वाले,

अलीगंज कोतवाली क्षेत्र के चमन नगरिया गांव में वारंटी को पकड़े गई टीम पर करीब ग्रामीणों ने किया हमला,पुलिस टीम पर की पत्थरबाजी,

पथराव शुरू होते ही मौके से जान बचाकर पुलिस टीम को भागना पड़ा,इस मामले में पुलिस ने 17 नामजद व करीब 150 अज्ञात लोगों पर दर्ज हुआ मुकदमा,

घटना के बाद से गांव में भारी संख्या में पुलिस बल को किया गया तैनात,अधूरी तैयारी के साथ पहुंची थी पुलिस,

ग्रामीणों के पथराव में घायल होने से बची पुलिस,गांव को छावनी में किया गया तब्दील,

कोतवाली अलीगंज क्षेत्र के चमन नगरिया गांव की घटना

No comments