Breaking News

भाजपा सांसद के भतीजे पर शराव के नशे में डाक्टरों के साथ अभद्रता करने का आरोप

HTN Live  

          

 सीएमएस डॉ आरसी अग्रवाल जिला हास्पिटल लखीमपुर

एफ आई आर दर्ज 

 देबेंद्र कुमार जनपद लखीमपुर खीरी 


सांसद/ बीजेपी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष का भतीजा बता शराब पीकर साथियों के साथ रात में जिला अस्पताल में किया हंगामा  जिला हास्पिटल के डाक्टरों ने  एफआईआर दर्ज करवाई।

लखीमपुर खीरी में बीती रात करीब एक बजे अपने को सांसद व बीजेपी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रेखा वर्मा का भतीजा बताने वाले व्यक्ति ने तीन अन्य साथियों के साथ शराब पीकर जिला अस्पताल में हंगामा किया । प्रांतीय चिकित्सा सेवा संघ के जिलाध्यक्ष डॉ अमितेश द्विवेदी ने बताया कि चार लोग दारू के नशे में रात एक बजे जिला अस्पताल के इमरजेंसी विभाग में आये। उनके मरीज को वैन में ही देख लिया गया। फिर भी चारों डंडे लेकर गाली देने लगे। सीएमएस, डाक्टर, स्टाफ सभी से अभद्रता की। अस्पताल का पल्स आक्सीमीटर , बीपी मशीन भी उठा ले गए । इसमें एक अपने को सांसद व बीजेपी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रेखा वर्मा का भतीजा बता रहा था। बीजेपी जिलाध्यक्ष सुनील सिंह ने प्रेस बयान जारी करके कहा है कि सांसद से हमलावरों का कोई रिश्ता नही है। इस घटना के तुरंत बाद डॉक्टरों, समस्त स्टाफ ने हड़ताल कर दी। 14 घण्टे आपातकालीन सेवा ठप रही। डीएम शैलेन्द्र सिंह ने खुद हस्तक्षेप किया तब 2 बजे आरोपियों पर एफआईआर दर्ज हुई । विकास, वासु व 3 अन्य के खिलाफ धारा 3/4 मेडिकल ऐक्ट, 147, 353, 504, 379 में मामला दर्ज किया गया। तब जाकर स्वास्थ्य सेवाएं बहाल हुई । सीएमएस डॉ आरसी अग्रवाल ने बताया कि इन्ही लोगों ने पहले भी दो बार दारू पीकर हंगामा किया पर अब तक नहीं की गयी कोई कार्यवाई ।



No comments