Breaking News

National News : आज की संक्षिप्त महत्वपूर्ण खबरें

HTN Live 

➡दिल्ली- मॉस्को से ईरान के लिए निकले राजनाथ सिंह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ट्वीट कर जानकारी दी,  तेहरान में द्विपक्षीय बैठक करेंगे राजनाथ सिंह, ईरानी रक्षा मंत्री के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे

➡लखनऊ- AAP सांसद संजय सिंह की प्रेस कॉन्फ्रेंस, संजय सिंह ने सरकार पर गंभीर आरोप लगाए- कोरोना किट खरीदने में घोटाला, पीपीई किट खरीदने में भी घोटाला हुआ,  कोरोना काल में यूपी में भ्रष्टाचार हुआ,  सबूतों के साथ संजय सिंह ने फिर बोला हमला, कारगिल के ताबूत घोटाले जैसा ये घोटाला, यूपी में केस लगातार बढ़ रहे हैं, कोरोना रोकथाम में कार्रवाई नहीं हो रही, यूपी की जनता महामारी से त्रस्त, योगी सरकार भ्रष्टाचार करने में मस्त, झांसी में  भी कोरोना किट घोटाला, 3 गुना ज्यादा कीमत पर किट खरीदी, मेरे पास सब के सबूत मौजूद है, ऑक्सीमीटर की कीमत 10 गुना ज्यादा, एक ही जिले में अलग-अलग दाम पर खरीदारी, मेरे पास घोटालों का सबूत है- संजय सिंह।  

➡लखनऊ- ईज ऑफ डूइंग बिजनेस में यूपी की छलांग, रैंकिंग में यूपी ने 10 अंकों की छलांग लगाई, 12वीं से छलांग लगाकर दूसरे नंबर पर UP,  देश की रैंकिंग में दूसरे स्थान पर पहुंचा UP, व्यापार करने में आसानी के मामले की रैंकिंग, पिछली बार 12वें स्थान पर था उत्तर प्रदेश, अब ईज ऑफ डूइंग बिजनेस में UP नंबर-2 पर,  देश की रैंकिंग में दूसरे स्थान पर उत्तर प्रदेश, आंध्र प्रदेश पहले और तेलंगाना तीसरे नंबर पर, वाणिज्य,उद्योग मंत्रालय ने राज्यों की रैंकिंग जारी की, उत्तर प्रदेश में कारोबार करना सबसे आसान।

➡लखनऊ- दिल्ली के मंत्री दिलीप पांडेय का बयान- यूपी सरकार की नियति का अभाव है, दिल्ली मॉडल कोरोना के लिए बेहतर है, हमने छोटी छोटी शिकायतों में काम किया, दिल्ली की सरकार ने दो प्रभावी कदम उठाए,  दिल्ली में जांच बड़ी तेजी से की गई, होम आईसोलेशन की व्यवस्था की,दवा घर पहुंचाई, 3 हप्ते में दिल्ली टॉप 15 से गायब हो गई-दिलीप पांडेय।    

➡लखनऊ- NSUI और यूथ कांग्रेस ने किया विरोध, सरकार की नीतियों का किया विरोध, थाली और ताली बजाकर किया विरोध, निशातगंज में किया गया विरोध प्रदर्शन, अभियान का पहले से किया था आह्वान,  बेरोजगारी,चौपट अर्थव्यवस्था के विरोध में प्रदर्शन।        

➡लखनऊ- मेधावी छात्रों को अखिलेश का तोहफा, मेधावी छात्रों को अखिलेश का लैपटॉप, मेरिट वाले छात्रों को लैपटॉप गिफ्ट किया, 12वीं की परीक्षा में मेरिट वालों को लैपटॉप, समाजवादी पार्टी लैपटॉप कैंपेन चला रही 

➡लखनऊ- होमगार्ड विभाग के कनिष्ठ स्टाफ अधिकारी निलंबित,महिला अधिकारी से व्हाट्सएप पर अभद्रता का मामला,कनिष्ठ अधिकारी मनोज कुमार को किया गया निलंबित,विभाग द्वारा नोटिस देकर मांगा गया था जवाब,कई बार जवाब न देने पर विभाग ने की कार्रवाई।

➡नोएडा- नोएडा TI से उनके ही सिपाही परेशान, सिपाही का ट्रैफिक इंस्पेक्टर पर आरोप, TI राम रतन पर शोषण करने का आरोप, वीडियो मैसेज भेजकर अफसरों से की शिकायत, ट्रैफिक के ग्रुप में वीडियो डालकर की शिकायत, TI राम रतन के साथ ड्यूटी न लगाने की गुहार, TI राम रतन पर पहले भी लग चुके कई आरोप,  सिपाहियों से अभद्र भाषा का करते हैं इस्तेमाल, ऑटो वालों को गालियां देकर बुलाते हैं TI,  सिपाही संजीव राणा ने TI पर लगाया आरोप।

➡बाराबंकी- स्वास्थ्य कार्यकर्ता को धमकाने का मामला, तत्कालीन अधीक्षक पर मुकदमा दर्ज हुआ, गाली-गलौच करने का ऑडियो आया था सामने, डॉक्टर राजीव दीक्षित पर लगाए थे आरोप, स्वास्थ्य कार्यकर्ता ने CMO से शिकायत की थी, शराब के नशे में फोन पर की थी गाली-गलौच, सूरतगंज CHC में स्वास्थ्य कार्यकर्ता है तैनात।

➡मुजफ्फरनगर- महिला की हत्या का पुलिस ने किया खुलासा,अवैध संबंध के शक में पत्नी की हत्या की थी,हत्या के बाद पत्नी के शव को नहर में फेंका,पुलिस ने हत्यारोपी पति को किया गिरफ्तार,पुलिस ने ससुरालियों पर दर्ज किया मुकदमा, रतनपुरी थाना क्षेत्र के फुलत गांव का मामला। 

➡गोंडा- गोंडा में रंगदारी से जुड़े मामलों की बाढ़,4 दिन के भीतर रंगदारी के 3 नए मामले,पहले पावर कारपोरेशन की सहायक अभियंता,दूसरे कर्नलगंज के प्रतिष्ठित व्यापारी,कबीना मंत्री प्रतिनिधि से मांगे एक करोड़,समाज कल्याण मंत्री के प्रतिनिधि हैं वेद प्रकाश,पैसा ना देने पर जान से मारने की धमकी,पुलिस ने तीनों मामलों में दर्ज किया केस,व्यापारी से रंगदारी में एक को उठाया,बाराबंकी निवासी युवक को पुलिस लाई थाने,दो मामलों में अभी तक नहीं हुई गिरफ्तारी,नगर कोतवाली, कर्नलगंज, नवाबगंज का मामला।  

➡बरेली- बरेली डीएम नीतीश कुमार कोरोना पॉजिटिव, जांच में कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई, डीएम नीतीश कुमार की जनता से अपील, सम्पर्क में आए लोग अपनी जांच कराएं, डीएम नीतीश कुमार होम आइसोलेट हुए, जिला सर्विलांस अधिकारी ने दी जानकारी।          
       
➡बलरामपुर- उतरौला के पूर्व सपा विधायक गिरफ्तार, सदुल्लाहनगर पुलिस ने किया गिरफ्तार, सरकारी जमीन पर कब्जा करने का आरोप, उतरौला के पूर्व विघायक हैं आरिफ हाशमी, पूर्व विधायक आरिफ हाशमी का आरोप, 'सत्ता के दबाव में की जा रही है कार्रवाई।

➡कुशीनगर- यूपी के नागरिक उड्डयन मंत्री का दौरा कल, मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी का दौरा कल, 12.30 बजे हेलीकॉप्टर से पहुंचेंगे कुशीनगर, अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट का स्थलीय निरीक्षण करेंगे, शाम 4.30 बजे तक निरीक्षण कार्यक्रम, सीएम,केन्द्रीय उड्डयन मंत्री की समीक्षा बैठक, शाम 4.35 बजे लखनऊ के लिए होंगे रवाना।   
 
➡कानपुर- इंडियन आर्मी का जवान दबंगों से परेशान, लेह में तैनात है इंडियन आर्मी का जवान, पुलिस से लगा रहा सुरक्षा की गुहार, दबंगों ने घर में परिवार पर किया हमला, एसएसपी से लगाई सुरक्षा,न्याय की गुहार, कानपुर के बिधनू थाना क्षेत्र का मामला।    
    
➡फर्रुखाबाद- बिजली तार निकालने को लेकर विवाद, पुलिस,बिजली कर्मियों ने महिलाओं को पीटा, पुलिस के अभद्रता करने का वीडियो वायरल, पुलिस के खौफ में ग्रामीण हुए फरार, कई महिलाओं को पुलिस ने पकड़ा ,  कमालगंज के टाडौआ गांव का मामला।    
   
➡बलरामपुर- उतरौला के पूर्व सपा विधायक गिरफ्तार, सदुल्लाहनगर पुलिस ने किया गिरफ्तार, सरकारी जमीन पर कब्जा करने का आरोप, उतरौला के पूर्व विघायक हैं आरिफ हाशमी, पूर्व विधायक आरिफ हाशमी का आरोप, सता के दबाव में की जा रही है कार्रवाई।

➡प्रयागराज- कन्हैया कुमार की नागरिकता को लेकर याचिका, नागरिकता छीनने की मांग में HC में याचिका, जेएनयू के पूर्व अध्यक्ष हैं कन्हैया कुमार, इलाहाबाद हाईकोर्ट ने याचिका की खारिज, याचिकाकर्ता पर लगाया 25 हजार का हर्जाना।

➡मेरठ- मुंबई से कुख्यात बदमाश आशू जाट गिरफ्तार, यूपी का मोस्ट वांटेड आशू जाट गिरफ्तार, आशू जाट पर यूपी में 2.50 लाख का इनाम, कुख्यात आशू जाट मुंबई में गिरफ्तार हुआ, यूपी पुलिस की एक टीम मुंबई गई थी, बदमाश आशू जाट को मेरठ लाया जाएगा।   

➡झांसी- ककरवई थाना इंचार्ज का ऑडियो वायरल, बीजेपी के कार्यकर्ता को दे रहे धमकी, अपने को राज्यपाल का बता रहे रिश्तेदार, थाना इंचार्ज विवेक कुमार मौर्य का ऑडियो, गरौठा विधायक ने SSP से की शिकायत, एसएसपी ने ककरवई SHO को हटाया, क्षेत्रीय लोगों ने SHO से की थी बातचीत, गाड़ियों के चालान के मामले की थी वार्ता, ऑडियो सोशल मीडिया पर हुई वायरल, गरौठा से विधायक हैं जवाहर लाल राजपूत 

➡लखनऊ- ईज ऑफ डूइंग बिजनेस में यूपी की छलांग, रैंकिंग में यूपी ने 10 अंकों की छलांग लगाई,12वीं से छलांग लगाकर दूसरे नंबर पर UP, देश की रैंकिंग में दूसरे स्थान पर पहुंचा UP, व्यापार करने में आसानी के मामले की रैंकिंग, पिछली बार 12वें स्थान पर था उत्तर प्रदेश, अब ईज ऑफ डूइंग बिजनेस में UP नंबर-2 पर, देश की रैंकिंग में दूसरे स्थान पर उत्तर प्रदेश, आंध्र प्रदेश पहले और तेलंगाना तीसरे नंबर पर, वाणिज्य,उद्योग मंत्रालय ने राज्यों की रैंकिंग जारी की, उत्तर प्रदेश में कारोबार करना सबसे आसान 

➡बाराबंकी- स्वास्थ्य कार्यकर्ता को धमकाने का मामला, तत्कालीन अधीक्षक पर मुकदमा दर्ज हुआ, गाली-गलौच करने का ऑडियो आया था सामने, डॉक्टर राजीव दीक्षित पर लगाए थे आरोप, स्वास्थ्य कार्यकर्ता ने CMO से शिकायत की थी, शराब के नशे में फोन पर की थी गाली-गलौच, सूरतगंज CHC में स्वास्थ्य कार्यकर्ता है तैनात

➡प्रयागराज- शिक्षा अधिकरण के मुख्यालय का मामला,  मुख्यालय लखनऊ में खोले जाने का विरोध,  विरोध में सपाइयों ने जमकर किया प्रदर्शन,  सरकार के खिलाफ जमकर की नारेबाजी,  सपा नेत्री ऋचा सिंह के नेतृत्व में प्रदर्शन, सिविल लाइन के सुभाष चौराहे पर प्रदर्शन  

➡अम्बेडकरनगर- 6 आवासीय मकानों पर चला बुलडोजर, लोग खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर, बुलडोजर से गृहस्थी सामान हुआ बर्बाद, NTPC को कब्जा दिलाने के लिए कार्रवाई, घरों का बिना मुआवजा के किया कब्जा।

➡अमेठी- यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं का विरोध प्रदर्शन , बेरोजगारी के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन ,  जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में प्रदर्शन किया,  कांग्रेसियों ने ताली-थाली बजाकर किया विरोध 
  
➡इटावा- सपा युवा छात्र नेताओं ने किया प्रदर्शन, सरकार के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन,  JEE,NEET परीक्षा का जमकर विरोध किया,  लोहिया वाहिनी के पूर्व जिलाध्यक्ष रहे मौजूद,  इटावा के शास्त्री चौराहा पर विरोध प्रदर्शन।      

➡कासगंज- पुलिस ने 7 चोरियों का किया खुलासा, 4 शातिर चोरों को किया गिरफ्तार,  चोरी की 4 बाइकें, 5 लैपटॉप बरामद, SOG टीम, पुलिस की संयुक्त कार्रवाई, सोरों गेट चौकी के पास से पकड़ा

➡बलिया- जिले में कोरोना के 42 नए केस मिले, कोरोना मरीजों की संख्या पहुंची 4072, DM श्रीहरिप्रताप शाही ने दी जानकारी।

➡ग्रेटर नोएडा- ATM कार्ड बदलकर ठगी करने का खुलासा, पुलिस ने एक आरोपी को किया गिरफ्तार, आरोपियों के पास से ATM कार्ड बरामद, जेवर थाना पुलिस ने किया गिरफ्तार। 

➡कासगंज- पुलिस ने 7 चोरियों का किया खुलासा, 4 शातिर चोरों को किया गिरफ्तार, चोरी की 4 बाइकें, 5 लैपटॉप बरामद, SOG टीम, पुलिस की संयुक्त कार्रवाई, सोरों गेट चौकी के पास से पकड़ा।      

➡हरदोई- कार सवार लुटेरों ने लिफ्ट देकर लूटा, लिफ्ट देकर व्यक्ति से पैसे,मोबाइल लूटा, पाली-शाहाबाद मार्ग पर लूटकर हुए फरार, सूचना पर एएसपी,सीओ मौके पर पहुंचे, शाहाबाद के सफीपुर के पास की घटना।

No comments