Breaking News

समाजवादी पार्टी : सिंगाही थानाछेत्र मे तीन वर्षाीय वालिका के साथ रेप व हत्या की घटना के बाद सपा नेताओ ने की पीडित परिवार से मुलाकात

HTN Live 

आदेश शर्मा जिला व्यूरो जनपद लखीमपुर खीरी

थाना सिंगाही। समाजवादी पार्टी का प्रतिनिधि मंडल के रूप में पूर्व जिला अध्यक्ष अनुराग पटेल महिला सभा अध्यक्ष तृप्ति अवस्थी के नेतृत्व में पहुँच कर परिवार को लोगो को सांत्वना दी और दोषियो को सख्त से सख्त सजा दिलाने की मांग की, पूर्व अध्यक्ष अनुराग पटेल और महिला सभा अध्यक्ष तृप्ति अवस्थी ने कहा कि क़ानून के राज और नारी के सम्मान की दुहाई देने वाली बीजेपी सरकार में कानून नाम की कोई चीज़ नहीं रही आये दिन अपराधी बेलगाम हो गए हैं ,जनपद में बीस दिन में 3 बच्चीयों से रेप के बाद हत्या की तीसरी घटना है पूरे प्रदेश में जंगल राज कायम है कानून और पुलिस का भय अपराधियों में नहीं रहा उन्होंने मांग की पीड़ित परिवार को 25 लाख रु मुआवजा दिया जाय औऱ दोषियों को फाँसी की सजा दी जाय प्रमुख रूप से मीरा बानो, माया जायसवाल,सुरेन्द्र कुमार एडवोकेट,,रन्नो दिछित ,मनोज वर्मा, मो० सलीम,, राजेश चतुर्वेदी,विपिन वर्मा,संजय वर्मा,अंसार महलूद,भूपेन्द्र वर्मा,उदयभान यादव, अजय सिंह,अमित वर्मा, भूपेंद्र सिंह सहित कार्यकर्ता उपस्थित रहे

No comments