Lucknow : विनम्र खण्ड की सफाई
HTN Live
गोमतीनगर जनकल्याण महासमिति के महासचिव डॉ. राघवेंद्र शुक्ल, सचिव रूप कुमार शर्मा, मुख्य सफाई व खाद्य निरीक्षक प्रवीन वर्मा, वी.के. शर्मा, धर्मेंद्र सोनी के साथ विनम्र खण्ड 1, 2 व 3 समितियों के अध्यक्ष, सचिव व कोषाध्यक्ष ने विनम्र खण्ड सामुदायिक केन्द्र में आज बैठक में विनम्र खण्ड की जन समस्याओं के सम्बंध में विचार विमर्श किया तथा विनम्र खण्ड से अवैध झुग्गी झोपड़ियों को हटाने के लिए लखनऊ विकास प्राधिकरण को धन्यवाद दिया तथा पुनः अवैध कब्जे न हों, ऐसा अनुरोध किया। बैठक में महासचिव डॉ. राघवेंद्र शुक्ल ने सभी उप खण्ड समितियों के पदाधिकारियों से क्षेत्र में सफाई बनाये रखने में सहयोग करने की अपील की। बैठक के पश्चात क्षेत्र का दौरा करते समय प्रवीण वर्मा ने नालियों, सड़कों व पार्कों की नियमित सफाई कराने का आश्वासन दिया।
फिल्म अभिनेत्री कंगना राणावत पुरुष प्रधान समाज और आधुनिकता की मिसाल मुंबई में अपने सभी विरोधियों का डटकर सामना कर रही है। गोमतीनगर जनकल्याण महासमिति की महिला विंग की अंजलि उपाध्याय एवं समस्त सदस्याओं ने कहा कि कंगना तुम अकेली नहीं हो, देशभर की महिलाएं व समस्त नारी शक्ति तुम्हारे साथ है। असल निंदा के पात्र तो संजय राऊत हैं, जो अपनी सामाजिक भूमिका को दरकिनार कर अपने अहम और राजनीति के चलते ना जाने क्यूं अपने व्यक्तित्व, अपनी छवि के साथ खिलवाड़ कर निंदनीय भर्त्सना करवाते रहे हैं।
गोमतीनगर जनकल्याण महासमिति की महिला विंग उनकी इस हरकत की भर्त्सना करती हैं। साथ ही कंगना राणावत को न्याय मिले, इसकी सरकार से अपेक्षा रखती है। इसकी जानकारी
रूप कुमार शर्मा सचिवगो जनकल्याण महासमिति, लखनऊ
No comments