Breaking News

Gonda news : अमारेभरिया गांव में सरयू नहर पर पुलिया के निर्माण की ग्रामीणों ने उठाई मांग

HTN Live 



रिपोर्ट सुशील कुमार द्विवेदी इटियाथोक गोंडा

सरयू नहर पर पुलिया का निर्माण ना होने से गांव के हजारों लोगों को अपनी जान जोखिम में डालकर इस पार से उस पार जाना पड़ता है पुल निर्माण के लिए ग्रामीणों ने विभागीय अधिकारियों सहित जनप्रतिनिधियों से लिखित व मौखिक रूप से कई बार मांग की बावजूद अभी तक अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों के द्वारा लोगों की इस गंभीर समस्या पर ध्यान नहीं दिया गया। समस्या का समाधान ना होने से क्षुब्द ग्रामीणों ने आज शुक्रवार के दिन सरयू नहर के बंधे  पर सैंकड़ों की संख्या में एकत्र होकर नहर पर अति शीघ्र पुलिया का निर्माण कार्य करा कर ग्रामीणों का आवागमन सुलभ बनाए जाने की मांग जिले के उच्च अधिकारियों सहित जनप्रतिनिधियों से न्यूज़ पेपर के माध्यम से की। गांव के जमील अहमद, राकेश मोरिया, सोमेश्वर नाथ पांडे, बकरीदी, बृजलाल वर्मा आदि लोगों ने बताया कि ऊफनाती नहर को पार करते समय गांव एक युवक व पालतू जानवर की जान भी जा चुकी है।  फिर भी जिम्मेदारों के कानों पर जूं तक नहीं रेंग रही। आपको बता दें कि
पुरा मामला इटियाथोक विकासखंड अंतर्गत अमारेभारिया गांव जुड़ा हुआ है।

No comments