पुर्व विधायक मुन्ना के हत्यारोपी को ग्रामीणों से छुड़ा कर लें गया पलिया सी ओ
HTN Live
जमीनी विवाद में दबंगों की पिटाई से पूर्व विधायक निरवेंन्द्र
बसपा सुप्रीमो मायावती व सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने ट्वीट कर योगी सरकार पर निशाना साधा
अमरेन्द्र सिंह संवाददाता अपराध लखीमपुर खीरी
लखीमपुर खीरी। खीरी जनपद के सम्पूर्णानगर थाना क्षेत्र के त्रिकौलिया पढुआ में ज़मीनी विवाद में दबंगों की पिटाई से तीन बार विधायक रहे निरवेंन्द्र कुमार मुन्ना की मौत से राजधानी लखनऊ तक हड़कंप मच गया है। सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव व बसपा सुप्रीमो मायावती समेत कांग्रेस ने ने यूपी की भाजपा सरकार पर निशाना साधा है। वही इस वारदात से गुस्साए ग्रामीणों ने सीओ पलिया के खिलाफ मुकदमा दर्ज किये जाने की मांग को लेकर जमकर हंगामा किया। हालांकि सूचना के बाद मौके पर पहुंचे खीरी पुलिस अधीक्षक व जिलाधिकारी ने आक्रोशित ग्रामीणों को उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया है।
जानकारी के अनुसार खीरी जनपद के सम्पूर्णानगर थाना क्षेत्र के त्रिकौलिया पढुआ में एक विवादित जमीन पर एक पक्ष के लोग जुताई कर रहे थे। जिसकी सूचना पाकर दूसरे पक्षकार पूर्व विधायक निरवेंन्द्र कुमार मुन्ना भी अपने बेटे संजीव मुन्ना के साथ मौके पर पहुंच गए। आरोप है कि इस दौरान विपक्षियों ने निरवेंन्द्र कुमार मुन्ना व उनके बेटे संजीव कुमार मुन्ना पर हमला कर दिया। जिससे निरवेंन्द्र कुमार मुन्ना की हालत बिगड़ गई। जिन्हें इलाज के लिए पलिया अस्पताल लाया गया, जहां डाक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया है पूर्व विधायक निरवेंन्द्र कुमार मुन्ना की मौत की खबर से इलाके में सनसनी फ़ैल गई। आक्रोशित ग्रामीणों ने मौके पर पहुंच हमलावरों को पकड़ लिया तथा गांव ले आये।
पलिया सी ओ ने करवाया महिलाओं और बच्चों पर लाठी चार्ज
पूर्व विधायक निरवेंन्द्र कुमार मुन्ना के पुत्र संजीव कुमार मुन्ना का आरोप है कि सीओ पलिया ने उनके घर में घुसकर उनकी वृद्ध मां तथा पत्नी को पिटाई की तथा जब दो दबंगो धीरज व गुड्डू को गांव के लोगों ने पकड़ लिया तो पलिया सी ओ ने उनको छुड़ा साथ मे ले गए
दबंगों के साथ में आये दो पत्रकारों हिंदुस्तान अखबार के धीरज गुप्ता,गुड्डू सिद्दीकी, दो अतरिया के लोग,किशन गुप्ता,किशन का बेटा,राधेश्याम गुप्ता व उसका बेटे ने मिलकर मेरे पिताजी को मार डाला
इस घटना की सूचना पाकर खीरी जिलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार सिंह व पुलिस अधीक्षक सतेंद्र कुमार मौके पर पहुंच गए हैं। जहां दोनों अफसर परिजनों को मनाने में जुटे हैं लेकिन ग्रामीण मृतक पूर्व विधायक निरवेंन्द्र कुमार मुन्ना का शव देने को तैयार नहीं है। ग्रामीण सीओ पलिया के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराने को अडे हुए हैं।
वही इस घटना की गूंज राजधानी लखनऊ तक पहुंच गई है। बसपा सुप्रीमो मायावती व सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने ट्वीट कर योगी सरकार पर निशाना साधा है। हालांकि इस डैमेज कंट्रोल के लिए खीरी जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक सतेंद्र कुमार जुटे हुए हैं लेकिन अभी तक सिर्फ नाकामी हाथ लगीं है। सूत्रों की मानें तो आईजी जोन लक्ष्मी सिंह भी मौके पर पहुंच रहीं हैं, तंदुपरान्त ही कुछ निर्णय हो पायेगा।
No comments