Lakhimpur Kheri : तेज रफ्तार का कहर अज्ञात वाहन ने छीन ली वाईक सवार की जिन्दगी
HTN Live
आदेश शर्मा जिला व्यूरो लखीमपुर खीरी
मैलानी हादसो का कहर अब रूकने का नाम नहीं ले रहा है ताजा मामला नगर मैलानी बीती रात लगभग नौ बजे पलिया रोड पर हनुमान मंदिर के निकट अंकित पुत्र राम कुमार उम्र लगभग 22वर्ष निवासी मुडिया कुर्मियात थाना पुवाया जिला शाहजहांपुर जोकि अपने चचेरे बहनोई ईश्वर चन्द्र पुत्र बाबा अमीर चन्द्र यादव निवासी वार्ड नं 7मोहल्ला काली मंदिर के पलिया रोड पर रेल्वे क्रासिग के निकट अपना ढाबा पर कुछ दिनो से काम कर रहा था कल रात लगभग नौ बजे किसी ग्राहक की बाइक लेकर कुछ जरूरी सामान बाजार आया था तथा सामान लेकर वापस जाते समय हनुमान मंदिर के निकट पीछे आ रहै किसी वाहन ने लापरवाही व तेज रफ्तार के उसकी बाइक मे जबरदस्त टक्कर मार वाहन चालक वाहन को लेकर मौके से फरार हो गया वाहन की की जोर दार टक्कर से बाइक पर सवार अंकित का सिर काफी क्षत विक्षत हो गया जिससे उसकी घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई घटना की सूचना पाकर काफी मात्रा मे लोग एकत्र हो गए तथा सूचना पाकर पी आर वी 112 के चालक श्री पाल व 2866के पुलिस कर्मी व स्थानीय थाने थाना प्रभारी निरिक्षक विधा शंकर शुक्ला व आरक्षी रमा कान्त आरक्षी जितेन्द्र कुमार चौरसिया व मोहित वीरेन्द्र कुमार सहित तमाम पुलिस कर्मी घटना स्थल पर पहुंचे तथा मृतक के शव का पंचायत नामा भरकर शव पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया घटना की तहरीर मृतक के चचेरे बहनोई ईश्वर चन्द्र ने थाने मे दी है तहरीर के मुताबिक पुलिस ने अभियोग दर्ज कर अग्यात वाहन व चालक की तलाश व अग्रिम कार्यवाही शुरू कर दी है । वही घटना की मृतक के परिजनों को भी दे दी गयी घटना के बाद से मृतक के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल था ।
No comments