Lakhimpur Kheri : एक और नावालिग वालिका का संदिग्ध शव गन्ने के खेत से वरामद
HTN Live
आदेश शर्मा जिला व्यूरो जनपद लखीमपुर खीरी
थाना सिंगाही- क्षेत्र की ग्राम पंचायत नौबना के मजरा मटेहिया में कल से लापता चल रही राजेश कुमार पाल की करीब 3 वर्ष की लड़की का शव संदिग्ध अवस्था मे आज गन्ने के खेत मे मिला।
पंचायत में हुई इस प्रकार की घटना ने लोगों के दिलों को दहला दिया है
वालिका का शव संदिग्ध हालात मे मिला है पोस्टमार्टम के बाद ही पता चल पायेगा कि वालिका की मौत का कारण क्या है ।
लेकिन इस ताजा घटना ने ग्रामीणो को हिलाकर रख दिया है
फिलहाल पुलिस की प्रतीक्छा हो रही है
No comments