Gonda : विवादित जमीन के कब्जे दारी को लेकर दो समुदायों के बीच हुए झड़प में तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार कर कराया गया पाबंद
HTN Live
रिपोर्ट सुशील कुमार द्विवेदी इटियाथोक गोंडा
बरसों पुराने भूमि विवाद की कब्जेदारी को लेकर दो समुदायों के मध्य बीते बुधवार की देर शाम उस समय संघर्ष की गंभीर स्थिति पैदा हो गई जब एक पक्ष के कुछ लोग विवादित जमीन को अपने कब्जे में करने की कवायद प्रारंभ कर दिये जिसकी जानकारी मिलते ही दूसरे पक्ष के काफी लोग वहां पर एकत्रित होकर कब्जा कर रहे लोगों का विरोध करने लगे इसी बीच वाद-विवाद में मामला काफी हद तक बढ़ गया। मामले को बढ़ता देख स्थानीय लोगों द्वारा दूरभाष के जरिए स्थानीय पुलिस को पूरे प्रकरण से अवगत कराया गया मामला जमीनी रंजिश का होने के साथ-साथ दो समुदायों से जुड़ा होने के नाते तत्परता पूर्वक भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक ने दोनों पक्ष के लोगों को बलपूर्वक खदेड़ दिया। वही स्थिति की गंभीरता को देखते हुए रात को ही उच्च अधिकारियों नें घटनास्थल पर पहुंचकर पूरे घटनाक्रम का जायजा लिया। हालांकि स्थानीय पुलिस द्वारा समय रहते तत्परतापूर्वक की गई कार्रवाई से अब हालात काबू में बताए जा रहे हैं। इस संबंध में जब मुझ संवाददाता द्वारा इटियाथोक के प्रभारी निरीक्षक संदीप कुमार सिंह से जानकारी ली गई तो उन्होंने बताया कि शांति भंग की आशंका के मद्देनजर अभियुक्तगण लाल बहादुर मिश्रा पुत्र पाटेश्वरी निवासी पूरे धनी, डॉक्टर सुभाष कुमार विश्वास पुत्र सुशांत निवासी पांडे पुरवा, छोटू सिंह उर्फ स्कंद प्रताप पुत्र कमीछा सिंह निवासी मध्य नगर थाना इटियाथोक जनपद गोंडा को अंतर्गत धारा 151 107 116 सीआरपीसी के तहत गिरफ्तार कर भारी जमानत मुचलके से पाबंद कराया गया है।
No comments