Gonda : जिलाधिकारी ने खाद्यान्न की गुुणवत्ता की जांच व पारदर्शी ढंग से वितरण सुनिश्चित कराने हेतु नोडल अधिकारियों की लगाई ड्यूटी
HTN Live
रिपोर्ट सुशील कुमार द्विवेदी इटियाथोक गोंडा
जिलाधिकारी डा0 नितिन बंसल ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजनान्तर्गत खाद्यान्न वितरण सुचारू व पारदर्शी ढंग से सुनिश्चित कराए जाने के लिए नोडल अधिकारियों को नामित करते हुए निर्देश दिए हैं कि वे अपने से सम्बन्धित उचित दर विक्रेताओं की दुकान में उपलब्ध खाद्यान्न की गुणवत्ता की जांच करते हुए उसका वितरण कार्डधारकों में निर्धारित मानक व मूल्य पर कराना सुनिश्चित करेगें तथा वितरण के उपरान्त निर्धारित प्रारूप पर सूचना जिला पूर्ति कार्यालय में उपलब्ध करायेगें।
जिलाधिकारी ने सभी उपजिलाधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं कि वे स्वयं भी भ्रमणशील रहते हुए उचित दर विक्रेताओं द्वारा लाभार्थियों में वितरित किये जा रहे खाद्यान्न के गुणवत्ता की जांच करते हुए जांच आख्या उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेगें।
बताते चलें कि कोविड-19 के दृष्टिगत प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना को 05 माह जुलाई 2020 से नवम्बर 2020 तक) बढ़ा दिया गया है जिसके तहत जनपद में प्रचलित अन्त्योदय एवं पात्र गृहस्थी राशन कार्डो के प्रत्येक व्यक्तियों/यूनिटों को प्रथम वितरण चक्र माह की 05 तारीख से 14 तारीख एवं वितरण के द्वितीय चक्र माह की 21 तारीख से 30 तारीख में खाद्यान्न का वितरण कराने हेतु प्रत्येक उचित दर विक्रेता के दुकान पर बाल विकास विभाग, नगरीय निकाय, राजस्व विभाग, ग्राम विकास विभाग के अधिकारियों-कर्मचारियों की ड्यूटी लगायी गयी है।
जिला पूर्ति अधिकारी वी0के0 महान ने बताया कि शासन के निर्देश के क्रम में अधिकारियों द्वारा गोदामों का निरीक्षण किया जा रहा है तथा कार्डधारकों को उनकी निर्धारित यूनिट के अनुसार खाद्यान्न दिलाया जा रहा है।
No comments