Gonda : अवैध तमंचा व जिंदा कारतूस के साथ हिस्ट्रीशीटर कल्लू को पुलिस ने किया गिरफ्तार भेजा जेल
HTN Live
रिपोर्ट सुशील कुमार द्विवेदी इटियाथोक गोंडा
इटियाथोक कोतवाली पुलिस ने अवैध देसी कट्टा और एक अदत जिंदा कारतूस के साथ हिस्ट्रीशीटर को क्षेत्र भ्रमण के दौरान किया गिरफ्तार। प्रभारी निरीक्षक संदीप कुमार सिंह ने बताया,कि शुक्रवार उपनिरीक्षक नरसिंह हमराही सिपाहियों के साथ क्षेत्र भ्रमण के लिए मामूर थे,नहर पुलिया दरिया माफी के समीप एक संदिग्ध युवक दिखाई पड़ा, रोकने पर युवक भागने की फिराक में था, कि पुलिस फोर्स ने उसे दबोच लिया। जामा तलाशी के दौरान युवक के कब्जे से एक अदद् 315 बोर तमंचा व एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ। पूछताछ में आरोपी युवक ने अपना नाम कल्लू पुत्र पदम निवासी धर्मेई बताया। आपको बता दें,कि आरोपी हिस्ट्रीशीटर है ,जो पूर्व में कई बार अपराधिक घटनाओं में जेल जा चुका है। आरोपी के खिलाफ सुसंगत धाराओं में पुलिस ने केस दर्ज कर जेल भेज दिया है।
No comments