Lucknow Mayor : हमारी संस्कृति में तो गुरु को ब्रह्मा, विष्णु ,महेश के समान दर्जा दिया गया है: महापौर लखनऊ
HTN Live
महापौर श्रीमती संयुक्ता भटिया ने अपने आवास पर अमीनाबाद इंटर कॉलेज के शिक्षकों को शिक्षक दिवस पर अन्गवस्त्र, पुश्पगच्छ, मास्क, सेनेटाइजर भेंट करते हुए सम्मानित किया।
उनको कहा कि हमारी संस्कृति में गुरु का स्थान भगवान से भी ऊपर रखा गया है ।
हमारे माता पिता तो हमे सिर्फ जन्म देते है लेकिन मोक्ष प्राप्ति का मार्ग तो हमारे गुरु ही होते है।
गुरु के बिना ज्ञान संभव नही है।
गुरु चाहे जिस भी रूप में हो वह पूजनीय होता है।
एक नवजात बालक के लिए सबसे पहली शिक्षक उसकी माँ होती है।
आप शिक्षकों का सम्मान कर मैं स्वयं अभिभूत हूँ।
इस संक्रमण काल में शिक्षको ने जिस प्रकार हर कठिनाइयों को झेलकर ऑनलाइन क्लास के माध्यम बच्चों की पढ़ाई को जारी रखा यह अत्यंत प्रशंशनीय है।इसके लिए मैं आप सभी शिक्षकों को बहुत बहुत बधाई देती हूं जिन्होंने इस कठिन परिस्थितियों में भी अपने कर्तव्यों का निर्वहन बखूबी किया।
आपसे ऐसी ही उम्मीद है कि बच्चों संस्कार सहित गुडवत्ता परक शिक्षा देकर बच्चों को राष्ट्र के प्रति एक जिम्मेदार नागरिक बनाने में मदद करेंगें।
इस संक्रमण काल में लोगो को एवं बच्चों को जागरूक करना भी आपका कर्तव्य है।
महापौर द्वारा सम्मानित होने वाले शिक्षकों के नाम निम्नलिखित है:
*कु० जुबैदा बानो*
*श्री रविन्द्र नाथ यादव*
*श्री ए. के अवस्थी*
*श्रीमती अनामिका शुक्ला*
*श्रीमती प्रियंका अवस्थी*
*महापौर श्रीमती संयुक्ता भटिया ने शिक्षकों को कोरोना से बचाव हेतु शिक्षकों, परिवार हेतु एवं बच्चों को वितरण के लिए इवेर्मेंक्टिन दवाइयां भी दी।*
*महापौर ने मंत्रिमंडल में शिक्षकों को फोन पर बधाई दी*
महापौर श्रीमती संयुक्ता भटिया ने उप-मुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा जी,कैबिनेट मंत्री डॉ महेंद्र सिंह, प्रोफेसर रीता बहुगुणा जोशी जी एवं महेन्द्र सिंह को फोन कर शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं दी।
अंत मे महापौर ने शिक्षक दिवस की बधाई देते शिक्षकों एवं बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी।
No comments