Breaking News

Gonda :छुट्टा जानवर को बचाने के चक्कर मे अनियंत्रित हुई पिकअप पलटी तीन लोग घायल

HTN Live




रिपोर्ट सुशील कुमार द्विवेदी इटियाथोक गोंडा

इटियाथोक  थाना क्षेत्र के  गोंडा- बलरामपुर  मार्ग स्थित  जयप्रभा ग्राम कस्बे के पास गुरुवार के दिन गोंडा से  बलरामपुर की तरफ जा रही एक पिकअप गाड़ी गौवंश को बचाने के  चक्कर मे  अनियंत्रित हो कर पलट गई। जिस में सवार 5 लोगों में से तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिसकी सूचना स्थानीय लोगों द्वारा इटियाथोक कोतवाली पुलिस को दी गई मौके पर पहुंचे पुलिस के जवानों ने स्थानीय लोगों की मदद से गंभीर रूप से घायल व्यक्तियों को 108 एंबुलेंस के माध्यम से इटियाथोक सामुदायिक केंद्र पर इलाज के लिए भिजवाया। मिली जानकारी के अनुसार घायल व्यक्तियों की हालत गम्भीर बनी हुई है।  सड़क हादसे का शिकार हुए गंभीर रूप से घायल व्यक्तियों में राकेश कुमार(20) सोभित(25) व शुभम (22)बाराबंकी जनपद के बंकी सिटी निवासी बताई जा रहे। ये सभी   लोग किसी कार्य वश  पिकअप गाड़ी पर सवार होकर बाराबंकी जिले से तुलसीपुर जा रहे थे कि अचानक जयप्रभा ग्राम कस्बे में ये दर्दनाक  सड़क हादसा हो गया।

No comments