Crime news : हिस्ट्रीशीटर दुर्गेश की हत्या में लेडी डान पलक ठाकुर के खिलाफ एक और एफआईआर
HTN Live
लखनऊ। पीजीआई में हिस्ट्रीशीटर दुर्गेश यादव की हत्या का मामला। लेडी डॉन पलक ठाकुर पर एक और एफआईआर दर्ज। पलक ठाकुर समेत पूरी वारदात में शामिल गैंग पर दर्ज कराई गई एफआईआर। सचिवालय के समीक्षा अधिकारी के घर में चल रहा था सचिवालय में नौकरी दिलाने के नाम रुपए ऐंठने का खेल। लखनऊ पुलिस ने फर्जीवाड़े के धंधे पर दर्ज की दूसरी एफआईआर। हत्या की वारदात में शामिल संतोष कुमार समेत दो और आरोपी गिरफ्तार। हिस्ट्रीशीटर दुर्गेश यादव की पिटाई देखकर घर में मौजूद आधा दर्जन लड़कों ने खुद को दूसरे कमरों में कर लिया था बंद।
अकेली लेडी डॉन पलक ठाकुर और फर्जी दरोगा मनीष यादव की गुंडई देखकर दुर्गेश के साथी खुद को बचाने में जुटे। दुर्गेश यादव की हत्या के बाद सभी लड़के हो गए थे फरार तलाश जारी। लेडी डॉन पलक ठाकुर किसी और की गाड़ी से हुई थी फरार। पलक ठाकुर और मनीष यादव ने *एक करोड़ के लगभग रकम* इकट्ठा कर दी थी दुर्गेश यादव को। पलक ठाकुर सर्जिकल असिस्टेंट के तौर पर कर रही थी अस्पतालों में काम। पुलिस को पूरे प्रदेश के बेरोजगारों से जुड़े दस्तावेज भी हुए बरामद
अकेली लेडी डॉन पलक ठाकुर और फर्जी दरोगा मनीष यादव की गुंडई देखकर दुर्गेश के साथी खुद को बचाने में जुटे। दुर्गेश यादव की हत्या के बाद सभी लड़के हो गए थे फरार तलाश जारी। लेडी डॉन पलक ठाकुर किसी और की गाड़ी से हुई थी फरार। पलक ठाकुर और मनीष यादव ने *एक करोड़ के लगभग रकम* इकट्ठा कर दी थी दुर्गेश यादव को। पलक ठाकुर सर्जिकल असिस्टेंट के तौर पर कर रही थी अस्पतालों में काम। पुलिस को पूरे प्रदेश के बेरोजगारों से जुड़े दस्तावेज भी हुए बरामद
No comments