Madhya Pradesh : केसरिया हिन्दू वाहिनी ने रोटी बैंक की स्थापना की : इंदौर
HTNLivenews✍️.Com
( मध्य प्रदेश :- इंदौर )
( संवाददाता :- हिन्दू अमन मिश्रा )
♦️केसरिया हिन्दू वाहिनी इन्दौर (महिला मोर्चा )टीम द्वारा रोटी बैंक कार्यक्रम की शुरुआत
आज 04-09-2020 को की गई है। केसरिया हिन्दू वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं संस्थापक अतुल मिश्रा जी एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेखा सक्सेना जी एवं म.प्र प्रभारी कैलाश चांडक जी के प्रेरणा से आज हम सभी प्रदेश और जिले की महिलाओं ने रोटी बैंक कार्यक्रम की शुरुआत कर दी।
♦️सभी पदाधिकारी ने मिलकर पूरी सब्जी के पेकेट , बिस्किट, मिठाई,फल, और बहुत सारी खाद्य वस्तुओं का वितरण किया इसमें मुख्य रूप से प्रदेश प्रभारी विनीता कुंदनानी, प्रदेशाध्यक्ष ऋचा नामदेव,प्रदेश महासचिव कल्पना शर्मा, संभाग अध्यक्ष संगीता जी जिला अध्यक्ष प्रिया साहू प्रभारी रेनू कौर,उपाध्यक्ष शिल्पी जी, महासचिव नेहा जी, सचिव काजल जी, महामंत्री, अनुराधा जी, कोषाध्यक्ष सुषमा जी, संगठन मंत्री अनीता, रत्ना जी,अमीता जी, ममता जी, सुनीता जी, अनीता, और सभी जिला पदाधिकारी उपस्थित रहे। सभी कार्य पदाधिकारियों ने सोशल डिस्टेंस को ध्यान में रखते हुए किया गया।
No comments