Breaking News

जम कर शोशल डिस्टेन्स की उड़ायी जा रही धज्जियां

HTN Live 

अमरेन्द्र सिंह संवाददाता लखीमपुर खीरी

आज लखीमपुर के
उप डाक खाने में आधार ठीक 
कराने के लिए लगी लम्बी लाइन 
 न मास्क न शोशल डिस्टेंस 
डाक विभाग के अधिकारी नही दे 
रहे ध्यान और प्रशासन भी मौन
न ही कोई सुरक्षा कर्मी दिखाई दे रहा है
जनता में कोरोना का भय तो 
बिलकुल नही है जबकि कोरोना महामारी हमारे देश मे बहुत 
ज्यादा फैल रही है जिसका उपचार सोशल डिस्टेन्स व मास्क बहुत जरूरी है वो तो इस फोटो में नही दिख रहा है

No comments