Breaking News

20सितम्बर का दिन भारत के राजनैतिक एवं संसदीय इतिहास मे काले अक्षरो से लिखा जाएगा

HTN Live 

लखीमपुर 20सितम्बर का दिन भारत के राजनैतिक एवं संसदीय इतिहास मे काले अक्षरो से लिखा जाएगा पूर्व सांसद पूर्व मंत्री जफ़र अली नकवी ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार ने खेत खलिहान को पूजीपतियो के हाथ गिरवी रखने के षड्यन्त्र के तहत कृषि क्षेत्र मे तीन काले कानून लाकर किसान खेत मजदूर के उज्जवल भविष्य को रौंद कर उनके भाग्य में बदहाली बर्बादी लिख दी है i नक़वी जी ने यह भी बताया भाजपा सरकार ने इस बिल कानून बनाकर भारत के भाग्य विधाता व अन्नदाता किसानों को बरबादी की कगार पर पहुंचा दिया है तथा अपने मुट्ठी भर पूंजी मित्रों का सपना साकार कर दिया है i आज देश भर में 62करोड़ किसान मजदूर व 250से अधिक किसान संगठन इस काले कानून के खिलाफ आवाज उठा रहे हैं i परंतु अन्नदाता किसान की बात सुनना तो दूर संसद में उनके नुमाइन्दो की आवाज़ को दबाकर और सड्को पर किसान मजदूरो को पिट्वाकर इस बिल को अध्यादेश के माध्यम से लाकर कानून बनवा दिया गया i मोदी सरकार अपने पिछले कार्यकाल मे राहुल गांधी व कांग्रेस द्वारा बनाए गए भूमि अधिग्रहण बिल के खिलाफ भी तीन अध्यादेश लेकर आयी थी i आज फिर किसानों की आजीविका का अन्त करने के लिए तीन काले कानून लायी है i मजदूर किसान व कांग्रेस पार्टी संसद से सड्क तक इन काले कानूनो के खिलाफ निर्णायक संघर्ष करेंगे और इस लडाई को जीतेगी। इसकी जानकार रवि तिवारी प्रवक्ता ज़िला कांग्रेस कमेटी लखीमपुर ने दिया है

No comments