Breaking News

सामूहिक बलात्कार का एडवा ने बर्बर घटना की घोर निन्दा करती है

HTN Live 


 
   अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति (एडवा) की उप्र राज्य कमेटी ने हाथरस में एक दलित युवती के साथ हुए सामूहिक बलात्कार के  साथ हुई भयानक दरिंदगी जिसके कारण आज उसकी मौत भी हो गई , एडवा  इस बर्बर  घटना की घोर निन्दा करती है । विदित हो 14 सितंबर को उसके घर के दरवाजे से ही चार गुंडों द्वारा उठा लिया गया और फिर उन्होंने उसे सामूहिक बलात्कार का शिकार बनाया तथा उसे भयानक यातनाएं दीं जिसके कारण आज 29 सितंबर को दिल्ली के अस्पताल में उसकी मौत हो गई । 
 एडवा ने अपने बयान में कहा है कि योगी सरकार में महिलाओं और बच्चियों पर भयानक जुल्म हो रहे हैं और सरकार का दावा है कि प्रदेश में कानून व्यवस्था बिल्कुल दुरुस्त है । उप्र जंगल राज का पर्याय बन चुका है । यहां अपराधी बेखौफ हैं , उन्हें राजनैतिक संरक्षण मिला हुआ है । हाथरस के मामले में भी वहां के पुलिस अधिकारी मीडिया के सामने बयान दे रहे हैं कि युवती के साथ बलात्कार नहीं हुआ था और सवर्ण समाज के लोग बलात्कारियों के पक्ष में प्रदर्शन कर रहे हैं जो बेहद शर्मनाक है । 
 एडवा राज्य कमेटी ने कल पूरे प्रदेश में इस बर्बर घटना के खिलाफ विरोध प्रर्दशन का आह्वान किया है । 
                                                  

  

No comments