Breaking News

लखनऊ शहर से कोविड 19 को लेकर डीएम लखनऊ का बड़ा बयान

HTN Live 

राजधानी लखनऊ शहर से कोविड 19 को लेकर चौकाने वाली खबर सामने आई है जी है लखनऊ के चार बड़े निजी अस्पतालों में अब तक 48 मरीज  रेफर किए गए थे जिन्हें भर्ती करने के बाद सभी मरीजों की मौत हो गई जिसको लेकर हड़कंप मच गया ...जी हाँ शहर के चरक में 10 संक्रमित भेजे गए सभी ने तोड़ा दम दिए वही चंदन हॉस्पिटल में 11 कोरोना संक्रमित भेजे गए सभी की मौत हुई बड़े हॉस्पिटल में शुमार अपोलो हॉस्पिटल में 17 संक्रमित भेजे गए सभी की हुई मौत हुई यही नही मेयो हॉस्पिटल में 10 मरीज भेजे गए सभी की उखड़ गई सांसे और मौत हो गई ..जिसको लकर जिलाधिकारी लखनऊ ने इन चारों अस्पतालों से जवाब तलब किया है  आज सभी निजी अस्पतालों को जवाब देना है जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने इनके खिलाफ महामारी अधिनियम के तहत कार्रवाई करने की बात कही है .

1 comment: