Uttar Pradesh : जन सूचनाधिकार अधिनियम 2005 के तहत नगर पंचायत प्रतापगढ़ सिटी द्वारा दी गई आधी- अधूरी सूचना
HTN Live
केन्द्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत वर्तमान तक खर्च किया गया 5128000 रुपये ।
जी हां,
नगर पंचायत प्रतापगढ़ सिटी से 22.06.2020 को प्रधानमन्त्री की महत्वाकांक्षी योजना स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत नगर पंचायत प्रतापगढ़ सिटी से मांगी गई जन सूचना पर नगर पंचायत प्रतापगढ़ सिटी में कुल 1486 शौचालय प्राप्त लाभार्थियों के खाते में 4000 रुपये की प्रथम किस्त भेजी गई ।
जबकि 1282 शौचालय प्राप्त लाभार्थियों के खाते में 8000 रुपये की द्वितीय किस्त भेजी गई।
तथा 100 शौचालय प्राप्त लाभार्थियों के खाते में 12000 रुपये भेजे गए हैं।
और मांगी गई सूचना में नगर पंचायत प्रतापगढ़ सिटी में प्रधानमन्त्री की महत्वाकांक्षी योजना स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत अधिशासी अधिकारी प्रियंका तिवारी व वरिष्ठ लिपिक भुवनेश्वर प्रसाद श्रीवास्तव ने 5128000 रुपये नगर पंचायत को स्वच्छ बनाने में खर्च कर दिए हैं।
जबकि नगर पंचायत के अन्तर्गत प्रत्येक वार्ड में नालियों एवं इण्टरलाकिंग की स्थिति से आप सब अवगत हो कि किस प्रकार की स्वच्छता है। और रोचक बात यह है कि सम्पूर्ण वार्ड को स्वच्छता में ओ० डी० एफ० घोषित किया जा चुका है। अन्य वार्डों की स्थिति बदहाल तो है ही मेरे मोहल्ले की सड़क पर गन्दा पानी भरा हुआ है , जिससे होकर रोजाना लोग गुजरते हैं।
इतनी धनराशि खर्च करने पर भी नगर पंचायत प्रतापगढ़ सिटी स्वच्छता में फिसड्डी रहा है। प्रदेश में 57 वां स्थान प्राप्त करके अपने आपको गौरवमयी समझ रहा है।
शौचालय बनवाने के बाद भी नगर पंचायत के निवासी कार्यालय का चक्कर काट रहे हैं , कि साहब उधार लेकर शौचालय बनवा लिए हैं पैसा भेज दीजिए किन्तु 8000 रुपये के अतिरिक्त शौचालय की धनराशि नहीं भेजी जा रही है।
जबकि आधिशासी अधिकारी की ज्वायनिंग से पूर्व अपने चहेते शौचालय लाभार्थियों के खातों में 20000 रूपये की पूरी किस्त भेज दी गई । सूचना में इस बिन्दू पर कोई जवाब नहीं दिया गया।
आखिर जिले के अधिकारी गण कब तक रहेगें मौन?
कब तक शासन के पैसे का किया जाएगा दुरुपयोग? और कब तक भ्रष्टाचार में लिप्त रहेगें नगर पंचायत प्रतापगढ़ सिटी के जिम्मेदार लोग ।
कब तक अपने विकास व अधिकार के लिए भटकेगी नगर पंचायत प्रतापगढ़ सिटी की जनमानस ?
सिटी की जनता मांगें न्याय👏 इसकी जानकारी सभासद
साजिद अली खान(एम० एस० सी०, बी ० एड्०)
वार्ड नं० - O6 बाग मिर्जा नगर पंचायत प्रतापगढ़ सिटी
प्रतापगढ़ (उ०प्र०)
No comments