Breaking News

आज ही गुलाबचंद लोधी शहीद हुए थे भाजपा नेताओं ने पुष्पांजलि अर्पित किया

HTN Livl


गुलाबचंद लोधी के बलिदान दिवस पर आज सायंकाल 5:45 बजे झंडे वाले पार्क अमीनाबाद में महापौर संयुक्ता भाटिया एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता अमित पुरी पुष्पांजलि अर्पित किया।
गुलाब सिंह लोधी (1903 - 23 अगस्त, 1935) भारतीय स्वतन्त्रता संग्राम भारत के स्वतन्त्रता सेनानी थे जिन्होने अपने प्राणों की बाजी अपनी भारत माँ को आजादी दिलाने के लिए लगा दी। लखनऊ के अमीनाबाद पार्क में झण्डा सत्याग्रह आन्दोलन के दौरान झण्डा फहराने के दौरान अंग्रेजी पुलिस ने उन पर गोली चला दी और वे शहीद हो गये। पुष्पांजलि कार्यक्रम में विधायक देवेंद्र सिंह राजपूत, जवाहर सिंह राजपूत, वीरेंद्र सिंह, शंकर लाल लोधी, श्रीकृष्ण लोधी, नीलम तिवारी, विंध्यवासिनी कुमार, किशन कुमार, रामशंकर राजपूत, भारत लोधी, ओमप्रकाश, राकेश, विपिन, सुशील, श्रीराम लोधी सहित अनेक लोगों ने गुलाबचंद लोधी की प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए। इस अवसर पर भारत माता की जय वंदे मातरम का भी जय घोष किया गया ।



No comments