Breaking News

Sidhauli Sitapur : ग्रामीणों में केयर एजुकेशनल ट्रस्ट ने वितरित की हाईजीन किट

HTN Live 


सुभाष गिरी ब्यूरो प्रमुख सीतापुर

सिधौली सीतापुर। वैश्विक महामारी कोरोना की लखनऊ स्थिति मलिन बस्तियों में रह रहे गरीब , मजदूर,  लोगों को केयर एजुकेशनल ट्रस्ट  लगातार  से  हाईजीन किट का वितरण किया जा रहा है 


इसी क्रम मे सिधौली तहसील के गाव न्योराजपुर, सीतापुर  स्थित ट्रस्ट के कैंपस  कार्यालय पर सौ महिलाओं को हाईजीन किट जिसमें प्रति किट (आधा किलो डिटर्जेन्ट पाउडर, दो हाथ धुलने का साबुन,दो पैकेट सैनिटरी नैपकिन, सैनिटाइजर एवम् मास्क) का वितरण किया गया निरन्तर उक्त ट्रस्ट द्वारा वितरण का कार्य किया जा रहा हैl हाईजीन किट का वितरण करते समय  डॉक्टर सीमा यादव, रश्मि मिश्रा ( इनरव्हील क्लब), वेद प्रकाश शुक्ल, सत्यम, राहुल एवं रमेश आदि लोग उपस्थित थे।

No comments