Sidhauli Sitapur : सिधौली महमूदाबाद मार्ग पर मोटरसाइकिले आपस में भिड़ी डायल 112 ने घायलों को C.H.C पहुंचाया
HTN Live
सुभाष गिरी ब्यूरो प्रमुख सीतापुर
सिधौली सीतापुर ।कोतवाली क्षेत्र के महमूदाबाद मार्ग पर टड़ाई पुल के समीप दो मोटर साइकिलों की टक्कर में दोनो गम्भीर रूप से घायल हो गये।सूचना पर पहुची 112 पुलिस दोनों युवक को सी एस सी सिधौली में भर्ती कराया वहीं उपचार शुरू कर दिया गया। जानकारी के अनुसार मोटरसाइकिल सवार
मुकेश लगभग(35) पुत्र राम सागर निवासी ब्राहिम पुर थाना सन्दना व दूसरी बाइक पर चालक
तुलसी राम लगभग (55) वर्ष पुत्र निरंजन
निवासी असनिया थाना अटरिया दोनों युवक की मोटर सायकल आमने सामने टकरा जाने से घायल हो गए सूचना पर पहुँची112 पुलिस ने दोनों घायलों को सीएचसी में भर्ती किया जहाँ पर उनका इलाज किया जा रहा है।
No comments