Breaking News

Lakheempur Kheeri : घर मे मगरमच्छ घुसने से दहशत

HTN Live

वन कर्मियो ने पकड कर मुहाना नदी मे छोडा



बसंत कुमार मांझी निघासन संबाददाता
 पहले बाढ कटान मे खेत खलिहान नष्ट होने के कष्ट को झेल रहे नागरिको को अब जहरीले सांपो और मगरमच्छो का खतरा बढा 

 जी हां !!

 जनपद लखीमपुर खीरी मे कोतवाली तिकोनिया छेत्र के भारत नेपाल सीमा से सटे मुहाना नदी के किनारे बसे गांवो के निवासियो की मुसीबते अब तक कम होने का नाम ही नही ले रही एक माह पूर्व से मुहाना मे नेपाल की तरफ से आये पानी के रेले की बाढ ने जहां सीमा पर बसे रघुनगर, रन नगर,गंगा नगर,दीप नगर कौडियाला छेत्र मे किसानो की धान की फसल के साथ खेत को भी कटान की भेंट चढा कर नष्ट भृष्ट कर दिया वही अब बाढ थमने के बाद बाढ के पानी के साथ आये जहरीले सांपो और मगरमच्छो का कहर ग्रामीणो पर भारी पडने लगा है ग्रामीणो के घरो मे न केवल जहरीले दिखाई देने लगे है वरन बाढ के साथ आये मगरमच्छ अब लोगो के घरो मे घुस कर इंसानी जानो पालतू पशुओ के लिये भी खतरा वन कर नींदे उडा रहे हैं 

ऐसी ही एक घटना बीती रात गंगानगर मे देखने को मिली जब देर रात सो रहे नरेंद्र सिंह के परिवार की आंखे कुत्तो के भौंकने पर खुली तब बेचैन कुत्तो के इशारो की तरफ जाकर टार्च की रोशनी मे सब घर बाले उस समय हैरान रह गये जब उन्होने एक बडे मगरमच्छ को घर के अंदर छिपने की कोशिश करते देखा ।

आननफानन मे वन विभाग को खबर दी गयी इस पर बेलरांयां रेंज के वन दरोगा सुरेंद्र कुमार अपने साथ वन कर्मियो को लेकर मौके पर पहुंचे और बडी मुश्किल से मगरमच्छ को रस्सी से बांध कर घर से बाहर निकाला रात मे ही ले जाकर पास ही वहने बाली मुहाना नदी मे ले जाकर छोड दिया 

No comments