Breaking News

Sidhauli Sitapur : सांई ट्रेडर्स मंगलम चौराहा पर बांटे गए मास्क

HTN Live 
 

सौरव गिरी ब्यूरो प्रमुख सीतापुर
 सिधौली सीतापुर । कोरोना महामारी को  देखते हुए  सांई ट्रेडर्स की ओर से मास्क वितरण किया गया   
बताते चले बीते दिन से बीजेपी सांसद मोहनलालगंज कौशल किशोर का खराब चल रहा है  जिससे उनके समर्थको मे एक चिंता का भाव छाया हुआ है सभी समर्थक ईश्वर से शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करते हुए नजर आए 
बैठक में शोशल डिस्टेंसिं का पालन किया गया 
बैठक में गोंदलामऊ मंडल अध्यक्ष सूर्य बक्स सिंह ने सभी से अपील की घर से बाहर जरूरी काम से ही निकले घर से बाहर जब भी निकले फेस कवर या मास्क जरूर लगाएं  सोसल डिस्टेंसिं का पालन करे घर वापस आने पर अपने हांथो को साबुन से अच्छी तरह धोएं 
बैठक में मंडल उपाध्यक्ष अनूप कुमार मिश्र, मंडल महामंत्री कल्लू सिंह, सुमित सिंह, सुरेश यादव, रामखेलावन आदि लोग भी उपस्थित रहे

No comments