Sidhauli Sitapur : राहुल शुक्ल नगर अध्यक्ष व राज रस्तोगी बने पुनः नगर मंत्री
HTN Live
सौरव गिरी ब्यूरो प्रमुख सीतापुर
सिधौली/सीतापुर स्थानीय कस्बे में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद सिधौली नगर इकाई कार्यकारिणी का पुनर्गठन की घोषणा हेतु कार्यक्रम का आयोजन सिधौली में किया गया जिसमे मुख्य रूप से विभाग संगठन मंत्री पंकज पाठक ने अभाविप के विषय पर प्रकाश डालते हुए विद्यार्थी परिषद के कार्य की महत्ता और कार्यपद्धति और इकाई पर विस्तृत चर्चा की उन्होंने कहा कि अभाविप आज राष्ट्रवादी विचार को लेकर युवाओं को जोड़ते हुए विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन बना है इसलिए देश के उत्थान की जिम्मेदारी हम युवाओं की है वही विभाग प्रमुख रूपेश अवस्थी ने कहा कि अखिल विद्यार्थी परिषद का कार्य है कि हमेशा विद्यार्थियों के हित में कार्य करना उनकी शिक्षा सम्बंधी किसी भी समस्या का निदान करना वही जिला सह प्रमुख उपेंद्र त्रिपाठी ने कहा कि अभाविप विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन है जो सदैव छात्रहित में समर्पित है ।
नगर कार्यकारिणी की घोषणा
विभाग प्रमुख रूपेश अवस्थी, विभाग संगठन मंत्री पंकज पाठक,जिला सह प्रमुख उपेंद्र त्रिपाठी,तहसील प्रमुख लवकुश पांडेय,तहसील संयोजक नितीश बाजपेई की उपस्थिति में नगर कार्यकारिणी की घोषणा की गई। जिसमें राहुल शुक्ला को नगर अध्यक्ष,राज रस्तोगी को नगर मंत्री तथा गिरजा मिश्रा, हिमांशु तिवारी,उमेश सिंह, संदीप पांडेय, जी को नगर उपाध्यक्ष बनाया गया अमन,अविरल शुक्ला, रितिका पटेल,अखिलेश चौरसिया, मयंक तिवारी को नगर सह मंत्री बनाया गया और विशाल बाजपेई और शिवांश को सोशल मीडिया प्रमुख बनाया गया सचिन मिश्रा प्रखर पांडे उत्तम यादव मोहम्मद सुहेल एस एफ डी प्रमुख बनाया गया शिवम सिंह को आंदोलन प्रमुख बनाया गया आयुष मिश्रा को कला मंच प्रमुख बनाया गया हेमंत वर्मा कॉलेज प्रमुख बनाए गए प्रतिभा श्रीवास्तव जी को नगर छात्रा प्रमुख बनाया गया।
No comments