Breaking News

Biswan Sitapur : गैस सिलेंडर में लिकेज से लगी आग सारा सामान जलकर खाक

HTN Live 


सुभाष गिरी ब्यूरो प्रमुख सीतापुर
बिसवां सीतापुर कोतवाली बिसवां क्षेत्र के एक गांव में शुक्रवार सुबह एक घर के सिलेंडर में खाना बनाते समय आग लग गयी जिससे घर मे रखा सारा सामान जलकर राख हो गया गनीमत यह रही उस आग से कोई हताहत नही हुआ मिली जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के ग्राम सिरसी सरैया निवासी विनोद कुमार28 वर्ष की पत्नी विनोदनी छप्पर के नीचे सुबह करीब 8बजे खाना बना रही थी कि सिलेंडर में अचानक आग लग गयी जिससे वह चिल्लाने लगी और आस पड़ोस के लोग दौड़ आये मगर तब तक सिलेंडर फट गया जिससे घर मे रखी पांच हजार नकदी अनाज व कपड़े सहित जरूरी सामान जलकर राख हो गया


No comments